पंजाब में बीजेपी की चुनावी-राह पर आप, अकाली नेता भी बना दिया हैं उम्मीदवार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चेहरों का संकट, आप ने अपने तीन एमएलए
और पांच मंत्री लोस चुनाव की जंग में उतारे

लुधियाना/16 अप्रैल। अगर सियासी-चश्मे से देखा जाए तो लोकसभा चुनाव में आप ने पंजाब में बीजेपी की राह पकड़ ली है। उसने अपनी तीसरी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी। जिसमें चार उम्मीदवार उतारे, इनमें तीन विधायक लुधियाना से अशोक पप्पी पराशर, फिरोजपुर से जगदीप सिंह काका बराड़ और गुरदासपुर से अमनशेर सिंह शैरी कलसी शामिल हैं। जबकि चौथे चेहरे के तौर पर जालंधर से पूर्व अकाली एमएलए पवन टीनू को टिकट थमा दिया।
टीनू फिलहाल ही अकाली दल छोड़कर आप में शामिल हुए थे। सीएम भगवंत मान ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि वह जालंधर और लुधियाना के उम्मीदवारों की घोषणा 16 अप्रैल को करेंगे। इसके पहले आप की पहली लिस्ट में आठ उम्मीदवार घोषित हुए थे। उनमें से सुशील रिंकू ने टिकट मिलने के बावजूद आप छोड़ भाजपा जॉइन कर ली थी। रिंकू के अलावा इस लिस्ट में संगरूर से मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, पटियाला से मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, खडूर साहिब से मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, अमृतसर से मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, बठिंडा से मंत्री गुरमीत सिंह खुडि्डयां, फरीदकोट से कर्मजीत अनमोल और फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह जीपी को टिकट दी गई थी।
दूसरी लिस्ट में दो उम्मीदवार घोषित किए थे। जिनमें आनंदपुर साहिब से पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मालविंदर कंग और होशियारपुर से राजकुमार चब्बेवाल को टिकट दी गई थी। चब्बेवाल कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए थे।

शिरोमणि अकाली दल को लालडू में बड़ा झटका पूर्व पार्षद रूप सिंह राणा अपने वरिष्ठ युवा अकाली दल नेताओं, अपने बेटे अमन राणा, भाई गंगा राम और सैकड़ों समर्थकों के साथ अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए

शिरोमणि अकाली दल को लालडू में बड़ा झटका पूर्व पार्षद रूप सिंह राणा अपने वरिष्ठ युवा अकाली दल नेताओं, अपने बेटे अमन राणा, भाई गंगा राम और सैकड़ों समर्थकों के साथ अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए