श्री शिव मंदिर कमेटी स्वर्णकार संघ में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में वार्षिक भंडारा आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलकित कुमार

 

रूपगनर 15अप्रैल :श्री शिव मंदिर कमेटी स्वर्णकार संघ नजदीक गांधी स्कूल रूपनगर में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में वार्षिक भंडारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभा के प्रधान एवं नगर परिषद रूपनगर के अध्यक्ष संजय वर्मा बेले वाले, अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय सचिव अशोक कुमार दारा, जिला अध्यक्ष ललित नागी, संदीप वर्मा बेले वाले, बंटी कंडा, देविंदर वर्मा गोलू, सुरिंदर वर्मा, दर्शन वर्मा, मनीष वर्मा, शशि चोपड़ा, मिंटू सराफ, शिव वर्मा, संजू वर्मा, जीत राम, साहिल वर्मा, राधका वर्मा, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 174वें दिन पंजाब पुलिस ने 365 जगहों पर छापेमारी की; 87 ड्रग तस्कर पकड़े गए — अभियान में 55 एफआईआर दर्ज, 509 ग्राम हेरोइन, 1 किलो अफीम बरामद — ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 59 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया