सुनील बाजपेई
कानपुर 15 April । यहां आगजनी मामले में आरोपी समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी पर आज 15 अप्रैल को होने वाला फैसला सातवीं बार टल गया है। यहां का एमपी एमएलए कोर्ट अब उनके मामले की सुनवाई 20 अप्रैल को करेगा।
कोर्ट इसके पहले पिछली 5 तारीखों पर फैसला टाल चुकी है। अब छठी बार आज 15 अप्रैल को फैसला आना था लेकिन आज या फैसला सातवीं बार टल गया। अब 20 अप्रैल को सुनवाई होगी।
अवगत कराते चलें कि यहां की नजीर फातिमा ने वीते साल 8 नवंबर को जाजमऊ थाने में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी उनके भाई जज्बा सोलंकी समय कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था ।
घटना के मामले में वादिनी का आरोप था कि कानपुर सीसामऊ के विधायक हाजी इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने अपने गुंडों के साथ प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से 7 नवंबर को उनका अस्थाई घर फूंक दिया था।
इसी मामले में दर्ज मुकदमे की एमपी/एमएलए फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। बस अब फैसला आना है।
सपा विधायक इरफान सोलंकी के इस मामले में पहले भी कोर्ट ने फैसला सुनाने को लेकर 14 मार्च फिर 19, 22, 28 मार्च और फिर 4 अप्रैल को फैसला सुनाने को लेकर तारीख दी थी, लेकिन इन पांचों तारीखों पर फैसला टाल कर इसकी अगली तारीख आज 15 अप्रैल दी गई थी लेकिन कोर्ट ने आज भी फैसला टाल दिया है। अब 20 अप्रैल को सुनवाई होगी। इस मामले में यहां की कमिश्नर पुलिस तगड़ी तैयारी के साथ पहले से ही सक्रिय थी।