बाबा साहेब ने संविधान में हर वर्ग के हितों की रक्षा की-बीबी मनुके
चरणजीत सिंह चन्न
जगराओं, 14 अप्रैल :-भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ:भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज जगराओं की विधायक बीबी सर्वजीत कौर माणूंके ने अपने साथियों सहित पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक सर्वजीत कौर मानूके ने कहा कि बाबा साहब का जन्म बेहद गरीब परिवार में हुआ था और उन्होंने जातिगत नफरत के माहौल में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त की। बाबा साहब दुनिया के सबसे पढ़े-लिखे व्यक्ति थे। ऐसे समय में जब निचली जातियों के साथ भेदभाव किया जा रहा था, बाबा साहब ने बहुजन समाज के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए संघर्ष किया और ‘पढ़ो, जुड़ो और संघर्ष करो’ का नारा देकर लोगों को संगठित किया और बाबा साहब ने बहुजन समाज को एकजुट किया लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे। बीबी मनुके ने आगे कहा कि एक विधायक के तौर पर उन्होंने अपनी दिली इच्छा पूरी करते हुए जगराओं में बाबा साहेब की एक खूबसूरत प्रतिमा बनवाई है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां इस प्रतिमा से मार्गदर्शन लेकर उच्च शिक्षा हासिल कर आगे बढ़ें। इस अवसर पर प्रोफेसर सुखविंदर सिंह, नगर परिषद जगराओं के कार्यकारी अध्यक्ष अमरजीत सिंह मालवा, कुलविंदर सिंह काला, पार्षद साहिबान, कामरेड निर्मल सिंह, मेहर सिंह, सोनी काउंके, गुरप्रीत सिंह नोनी, गुरुमीत सिंह गिन्ना, गुरुमीत सिंह बरसल, पम्मी सरपंच, साजन मल्होत्रा, डॉ. जसबीर सिंह, घमंडा सिंह, अमरनाथ, मैनेजर बलविंदर सिंह, पूर्व सरपंच दर्शन सिंह पोना, गुरदेव कौर, राजिंदर सिंह धालीवाल, सतनाम सिंह, हरप्रीत सिंह अखाड़ा, मैनेजर गुरदीप सिंह, पूर्व मैनेजर मस्तान सिंह, सुखमिंदर सिंह सदरपुरा, शिंगारा सिंह, सुपरिंटेंडेंट सुरिंदर सिंह, तजिंदर सिंह आदि भी मौजूद थे।