watch-tv

सीएम वैली क्रिकेट प्रीमीयर लीग  : स्टोन पेपर ने बेदी ब्रदर्स को, एम जैन सुपर किंग ने वासु क्लब को हराया 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 14 अप्रैल : बाय द फाल्स की ओर से सीएम वैली प्रीमियर क्रिकेट लीग में सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबलें खेले गए।हंबडा रोड स्थित सीएम वैली में आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता  के  सेमीफाइनल मुकाबलें 12-12 ओवर के हुए।पहले सेमीफाइनल मुकाबलें में वासु क्लब किंग्स ने 12 ओवरों में 6 विकेट खोकर 134 रन बनाएं। बल्लेबाजी में कप्तान पुलकित जैन ने 36 रन, हार्दिक जैन 27 रन, शोभित जैन ने 43 रन बनाएं। जबाव में  एम जैन सुपर किंग ने 11.4 ओवरों में 7 विकेट 140 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। बल्लेबाजी में  संचित ने 34 रन, कप्तान कशिश जैन ने 86 रन बनाएं।एम जैन सुपर किंग सुपर किंग 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। स्टोन पेपर ने बेदी ब्रदर्स को 9 विकेट से हराया।पहले बल्लेबाजी करते हुए बेदी ब्रदर्स इलेवन ने 12 ओवरों में 4 विकेट खोकर 153 रन बनाएं। बल्लेबाजी में आदीश जैन ने 51 रन, अर्हम ने 44 रन बनाएं। जबाव में स्टोन पेपर ने 10.1ओवरों में 1 विकेट खोकर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। बल्लेबाजी में कप्तान रोहित ने 72 रन, अभिनंदन जैन ने 44 रनों का योगदान दिया।इस अवसर पर सचिन जैन व दिनेश गोयल ने कहा कि क्रिकेट लीग करवाने का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रूझान पैदा करना रहा है। जिसमें हम काफी हद तक सफल भी हुए हैं।

Leave a Comment