watch-tv

PSPCL से क्वालिटी मीटर लगाने की तिथि एक साल बढ़ाने की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ATU ने मीटर के मसिक किराए में कमी करने और सस्ती बिजली मुहैया कराने की अपील भी की

लुधियाना 14 अप्रैल। एसोसिएशन आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रियल अंडरटेकिंग (एटीआईयू) के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज शर्मा की अध्यक्षता में एसोसिएशन के कार्यालय में हुई मीटिंग के दौरान पीएसपीसीएल से क्वालिटी मीटर लगाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 से एक साल आगे बढ़ाने की मांग की गई। मीटिंग के दौरान पंकज शर्मा ने कहा कि पीएसपीसीएल को क्वालिटी मीटर लगाने की तिथि बढ़ाने के साथ ही मीटर के मासिक किराए को भी कम करना चाहिए। क्योंकि इस समय इंडस्ट्री मंदी के दौर से गुजर रही है और उस पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालना सही नहीं है। फिलहाल सरकार की ओर से अधिकृत एक ही कंपनी है, जिसे क्वालिटी मीटर की आपूर्ति का काम दिया गया है, जो अपनी मर्जी के अनुसार ही मीटर लगाती है। सरकार को इंडस्ट्री को और बेहतर सेवा प्रदान करने क्वालिटी मीटर देने चाहिए। जब तक ऐसी कंपनियां नहीं मिल जाती, तब तक इस मीटर को लगाने का काम स्थगित कर देना चाहिए। उन्होंने पीएसपीसीएल के सीएमडी से नियमित बिजली आपूर्ति करने की अपील की।
पंकज शर्मा ने कहा कि सरकार झारखंड में थर्मल पावर प्लांट और कोयला खदाने खरीदकर सस्ती लागत वाली बिजली उत्पादन का दावा करती है, मगर इंडस्ट्री को सस्ती बिजली नहीं मिल पा रही। जिस तरह सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली दे रही है, उसी तरह इंडस्ट्री को सस्ती दर पर बिजली प्रदान करे। ताकि घाटे में चल रही इंडस्ट्री को थोड़ी राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि धान के सीजन से पहले ही बिजल विभाग को ट्रांसफार्मरों की शिकायतों का निपटारा कर देना चाहिए। ताकि सीजन के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित ना हो।

Leave a Comment