Listen to this article
मुंबई 14 अप्रैल : रविवार सुबह लगभग 5 बजे सलमान खान के बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट के समक्ष फायरिंग हुई । जानकारी अनुसार 2 बाइक सवारों ने 4 राउंड फायर किए। वहीँ फायरिंग के समय एक्टर सलमान अपने घर में ही थे।
इस घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से बात करते हुए सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। गौरतलब हैं कि गत दिनों खान को लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी।
जाँच टीम पहुंची घटनास्थल
घटना के बाद मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस, क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने हमलावरों की पहचान करने के लिए आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले। पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज भी लगा है जिसमें आरोपी चेहरा ढके हुए नजर आ रहा है।