Listen to this article
बिहार 13 अप्रैल : लोकसभा चुनाव २०२४ को लेकर हर पार्टी एवं नेता अपने वोटरों को लुभाने में जुटा है ऐसे में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी चुनावी वायदों की झड़ी लगा दी है जिसे लेकर चुनावी गलियारे में खासी चर्चा है आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि इस आने वाली रक्षाबंधन के दिन से गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष 𝟏 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर ‘INDIA गठबंधन’ की सरकार बनेगी तो हम देशभर में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम हम करेंगे. गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा हम दिलाएंगे.