खन्ना 13 अप्रैल। खन्ना के दोराहा शहर में कोटक महिंद्रा बैंक के ताले तोड़े गए। यहां चोरों ने गत रात्रि बैंक से कैश चोरी करने की कोशिश की। कैश तक चोर नहीं पहुंच सके। वे बैंक से एसी चोरी करके ले गए। एटीएम उखाड़ने की भी कोशिश की गई। लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके और वहां से भाग गए। भागते समय चोर बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गए। दोराहा में कोटक महिंद्रा बैंक में चोरी की जानकारी सुबह उस समय मिली जब सुबह आसपास के लोग अपनी दुकानें खोलने पहुंचे। तभी बैंक वालों और पुलिस को सूचित किया गया। डीएसपी निखिल गर्ग मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने कहा कि सीसीटीवी से चोरों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना के दौरान बैंक प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई। एक तरफ रात को खुले रहने वाले एटीएम पर पुलिस प्रशासन की तरफ से सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने की हिदायत है वहीं कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम पर कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं था। डीएसपी निखिल गर्ग ने कहा कि इसे लेकर भी बैंक वालों से कारण पूछेंगे।
बैंक के सरेआम ताले तोड़कर कैश चुरा ले गए बदमाष एटीएम उखाड़ने का भी प्रयास, सीसीटीवी में कैद

Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



किसके साथ ताक़तवर देश, पाकिस्तान या भारत ?
Nadeem Ansari


सांसद राजा वड़िंग मिले डीसी हिमांशु जैन से
Nadeem Ansari