स्क्रैप गोदाम में एसी के कंप्रेसर में हुआ धमाका, एक वर्कर हुआ जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 13 अप्रैल। शनिवार को बसंत नगर में अचानक एसी के कंप्रेसर फटने से जोरदार धमाका हुआ। जिस कारण पूरे इलाके में सहम का माहौल पैदा हो गया। इस धमाके के कारण एक वर्कर जख्मी हो गया। जिसे डीएमसी अस्पताल दाखिल कराया गया। वर्कर की पहचान राजन के रुप में हुई है। इलाके के लोगों के मुताबिक इलाके में एक कबाड़ी का गोदाम है। एसी कंप्रेसर और अन्य सामान इलाकों से स्क्रैप के रूप में एकत्र किए जाते हैं। लोगों के मुताबिक आज जब मजदूर कंप्रेसर खोल रहे थे तो अचानक विस्फोट हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दीपक ट्रेडर करीब 35 साल से बसंत नगर में कारोबार कर रहा है।

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी