watch-tv

नामी स्कूल की स्टूडेंट का आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर वायरल किया, एक आरोपी स्टूडेंट किया सस्पेंड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलिस तक पहुंचा मामला, बदनामी की दुहाई दे लीपापोती
लुधियाना का केस, एआई तकनीक का बड़ा ‘साइड-इफेक्ट’

लुधियाना 13 अप्रैल। हाईटेक होते समाज के लिए आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस यानि एआई तकनीक बेहद घातक भी साबित हो रही है। इसकी बड़ी खतरनाक मिसाल महानगर के एक नामी स्कूल में सामने आने की चर्चा जोरों पर है। बताते हैं कि यहां पढ़ने वाली एक स्टूडेंट का उसी स्कूल के कुछ स्टूडेंट ने फेक-वीडियो तैयार कर डाला। इस बेहद आपत्तिजनक वीडियो को उन लड़कों ने अपलोड किया तो वायरल हो गया। जिसे लेकर खासतौर पर उन तमाम बड़े घरानों में चिंता के साथ चर्चा जारी है, जिनके बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं।

बताते हैं कि यह वीडियो होने के बाद बात इतनी बढ़ गई कि पीड़ित लड़की के पेरेंट्स को सामने आना पड़ा। उनकी शिकायत मिलते ही स्कूल मैनेजमेंट तक खलबली मच गई। डैमेज-कंट्रोल के लिए फटाफट जांच कर एक लड़के को ही आरोपी मानते हुए स्कूल से सस्पेंड भी कर दिया गया। दूसरी तरफ, चर्चा यह भी है कि पीड़ित छात्रा के पेरेंट्स ने दहशत व मानसिक तनाव के चलते पुलिस से भी पूरे मामले की शिकायत कर दी। आरोपी लड़के से बरामद फोन भी जब्त कर उसकी जांच की गई है। हालांकि चर्चा यह भी है कि बाद में स्कूल मैनेजमेंट व आरोपी लड़कों के परिजनों ने कुछ लोगों को बीच में डालकर मामले की काफी हद तक लीपापोती कर दी।
बताते हैं कि पीड़ित छात्रा के परेंट्स को दुहाई दी गई कि इस मामले को तूल देने से सिर्फ आरोपी लड़कों और स्कूल की ही नहीं, लड़की की भी बदनामी होगी। वहीं, पुलिस से भी नैतिकता की दुहाई देकर आग्रह किया गया कि आरोपी लड़के को सजा दे दी गई है। बेशक कानूनी कार्रवाई जरुरी भी है तो उसको सार्वजनिक न किया जाए। ताकि खासतौर पर मानसिक तनाव में लड़की कोई गलत कदम न उठा ले। इस मामले को लेकर चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े माहिरों को आशंका है कि अगर मनोवैज्ञानिक तरीके से बच्चों को अलर्ट नहीं किया जाएगा तो और भी ऐसे केस सामने आ सकते हैं।
———–

Leave a Comment