सेवा भारती महावीर मंडल का मासिक प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भोपाल 13 April: शनिवार को सुबह 11: बजे से शाम 4 बजे तक प्रशिक्षण वर्ग एवं मानदेय वितरण कार्यक्रम किया गया।11 बजे दीप प्रज्वलित महानगर श्री करन कोशिक विभाग संयोजक एवं महानगर से डा दिनेश शर्मा जी ने किया।प्रथम सत्र में श्री करन कोशिक, डा दिनेश शर्मा,सत्येंद्र साहू की उपस्थति रही। श्री करन जी ने प्रान्त और महानगर के निर्णयों को दीदियों के सामने रखे। व लोकपर्व में सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की। द्वतीय सत्र मुख्य निरीक्षका श्रीमति गायत्री साहू द्वारा लिया गया। 1बजे से तृतीय सत्र श्रीमति कमलेश सिंह जी महानगर निवेदिता आयाम प्रमुख द्वारा लिया गया, कमलेश दीदी ने संस्कार केंद्र और अच्छे से चले उसके लिए टिप्स दिए।2 बजे से चतुर्थ सत्र सत्येंद्र साहू सचिव द्वारा लिया गया। सत्येंद्र साहू ने संस्कार केंद्र के बच्चों बच्चियों की सूची तैयार करने को कहा जो जूडो कराते या और कोई भी खेल सीखना चाहते है उन्हें नेशनल कोच द्वारा सिखाने का प्रयास करेंगे।2:15 से पाचवां सत्र श्री करन सहगल जी द्वारा लिया गया। करन सहगल ने कहा कि टेंशन मुक्त हो कर दिमाग ठंडा कर गुस्सा का त्याग कर शांति से केंद्र चलाएं और मेरे से कोई सहयोग हेल्प की जरुरत हो तो जरूर बताएं।,छटवां सत्र 2: 45 श्री रामस्वरुप राय जी द्वारा लिया गया मानदेय वितरण किया गया। सफल संचालन मुख्य निरीक्षका श्रीमति गायत्री साहू ने किया। श्री निखिल गुप्ता, वरुण सहगल,मुख्य निरीक्षका श्रीमति मनीषा पाटिल, श्रीमति संध्या सोनी सहित दीदियों की उपस्थति रही।इसके पश्चाद् विसर्जन मंत्र करवा कर प्रशिक्षण वर्ग का समापन किया गया।।

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —