सभी धर्मों के लोगों को एक दूसरे के त्यौहार मिलजुल कर मनाने चाहिए: अनिल मित्तल 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भाजपा कल्चरल एंड स्पोर्ट्स सैल के अध्यक्ष ने मुस्लिम बच्चों में ईदी बांटी

लुधियाना 13 April – सिख समुदाय के जन्मदाता और प्रथम गुरु श्री नानक देव जी महाराज ने कहा था कि ‘मानस की जात सब्बे एको पहचानबो’ और मशहूर फिल्मी गीतकार साहिर लुधियानवी ने लिखा ‘अल्लाह तेरो नाम ईश्वर तेरो नाम’ इसलिए सभी धर्मों के लोगों को एक दूसरे के त्यौहार मिलजुल कर मनाने चाहिए! यह बात भारतीय जनता पार्टी के कल्चरल एंड स्पोर्ट्स सैल के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने प्रसिद्ध शायर वा साहिर लुधियानवी यादगारी समिति के वाइस चेयरमैन जिगर लुधियानवी के निवास स्थान गुलाबी बाग में ईद-उल-फितर के उपलक्ष्य में आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाग लेते हुए कही!

उन्होंने कहा कि कुछ उन्मादी धार्मिक नेता अपनी रोटियां सेंकने की खातिर लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़का कर हमें आपस में लड़ा कर अपना उल्लू सीधा करने की फिराक में लगे रहते हैं जबकि आज जागृत हुई आगे की सोच रखने वाली हमारी जनता इनके इरादों पर पानी फेरते हुए मिल जुल कर हर त्यौहार इसी तरह मनाती रहेगी! उन्होंने प्रेम और भाईचारे के इस अवसर पर बच्चों में ईदी बांटी और हर ईद उनके साथ मनाने का वायदा कर उनसे विदा ली! इस मौके पर उनके साथ राजेश मनचंदा, अनिल सोंधी, संजीव कुमार काका वा अन्य साथी मौजूद थे!

*पंजाब बनेगा भीख मांगने से मुक्त राज्य; बच्चों की जगह स्कूल होंगे – फरीदकोट में 2 बच्चों को बचाया गया: डॉ. बलजीत कौर* *कहा, मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच के अनुरूप जीवनजोत प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को सड़कों से स्कूलों तक लाया जा रहा है* *लोगों से अपील- बच्चों को भीख न दें, 1098 पर सूचना दें: डॉ. बलजीत कौर*

*पंजाब बनेगा भीख मांगने से मुक्त राज्य; बच्चों की जगह स्कूल होंगे – फरीदकोट में 2 बच्चों को बचाया गया: डॉ. बलजीत कौर* *कहा, मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच के अनुरूप जीवनजोत प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को सड़कों से स्कूलों तक लाया जा रहा है* *लोगों से अपील- बच्चों को भीख न दें, 1098 पर सूचना दें: डॉ. बलजीत कौर*