watch-tv

ब्रेकिंग न्यूज – पड़ोसन द्वारा जिंदा दफनाकर हत्या की गई बच्ची दिलरोज को मिला इंसाफ, कोर्ट ने महिला को करार दिया दोषी, सोमवार को सुनाई जाएगी सजा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/12 अप्रैल। शिमलापुरी के क्वालिटी रोड पर करीब ढ़ाई साल पहले पड़ोसन नीलम द्वारा परिवार से रंजिश के चलते हेड कांस्टेबल की ढ़ाई साल की बच्ची दिलरोज कौर को जिंदा दफनाकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पूरा इलाका दहल गया था। इस मामले में शुक्रवार को बड़ा फैसला आया है। जिला अदालत द्वारा आरोपी महिला नीलम को दोषी करार दिया गया है। जिसके चलते अब सोमवार को मान्नीय अदालत की और से दोषी महिला को सजा सुनाई जाएगी। वहीं अदालत के इस फैसले के बाद पीड़ित परिवार ने कहा कि महिला आरोपी को सजा मिलने के बाद काफी हद तक दिलरोज को इंसाफ मिल सकेगा। लेकिन उनके बच्चे की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। जानकारी के अनुसार अदालत द्वारा शुक्रवार को सबुतों के आधार पर यह फैसला सुनाया है। जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता हरप्रीत सिंह पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं। हरप्रीत सिंह के एक पांच साल का बेटा है, जबकि एक ढ़ाई साल की बेटी दिलरोज कौर थी।

दोपहर को घर के बाहर से बच्ची को किया था अगवा
जानकारी के अनुसार 28 नवंबर 2021 दिलरोज कौर अपनी दादी हरविंदर कौर के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान अचानक हरविंदर कौर घर के अंदर पानी पीने चली गई। इसी बीच आरोपी पड़ोसन महिला नीलम आई और बच्ची को अगवा करके स्कूटी पर बैठाकर साथ ले गई। परिवार वालों ने दिलरोज की तलाश शुरु की। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो नीलम का पता चला।

सलेम टाबरी के पास जिंदा बच्ची को दफनाया
नीलम दिलरोज को अपने साथ सलेम टाबरी के पास एक इलाके में ले गई। जहां पर उसने बच्ची को जिंदा ही खड्‌ढा खोदकर उसमें दफना दिया था। लेकिन वापिस आते समय पुलिस ने नीलम को गिरफ्तार कर लिया। नीलम ने बताया कि उसने सलेम टाबरी के आगे जीटी रोड के पास एक खाली प्लॉट में खड्‌ढा खोदकर उसमें जिंदा ही दिलरोज को दफना दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची की लाश बाहर निकाली। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

परिवारिक रंजिश में बच्ची को उतारा मौत के घाट
हरप्रीत सिंह के पिता शमिंदर सिंह ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि नीलम उनके पड़ोस में रहती है। उसका पति से तलाक हो चुका है। नीलम का व्यवहार ठीक न होने के चलते हरप्रीत अक्सर अपनी पत्नी को उससे मिलने से रोकता था। जिसके चलते नीलम उसके साथ रंजिश रखने लगी। इसी रंजिश के चलते उसने बच्ची को मौत के घाट उतार दिया।

Leave a Comment