watch-tv

युवकों ने लड़की की बनाई फेक आईडी, पुलिस ने नहीं लिया एक्शन, बदमाशों ने तोड़ डाली पिता की टांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/12 अप्रैल। लुधियाना पुलिस आए दिन अपनी ढ़ीली कार्रवाई के कारण चर्चा का विषय बनी रहती है। अब एक नया मामला सामने आया है। जिसमें कुछ युवकों ने एक लड़की की सोशल मीडिया पर एक फेक आईडी बना डाली। इसकी पुलिस को शिकायत भी दी। लेकिन कई महीने तक पुलिस ने एक्शन नहीं लिया। जिसके नतीजे में उन्हीं युवकों ने लड़की के पिता को रास्ते में घेरकर हमला कर दिया और उसकी एक टांग तीन जगह से तोड़ दी। जख्मी को सिविल अस्पताल दाखिल कराया गया। लेकिन हालत गंभीर देखते हुए प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जख्मी की पहचान दशमेश नगर के जसविंदर सिंह के रुप में हुई है। हालांकि इस हमले की थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस को शिकायत पहुंची। जिसके बाद अब जांच शुरु की गई है। लखविंदर की पत्नी राजविंदर ने कहा कि उनकी 16 साल की बेटी है। इलाके के कुछ युवकों ने उसकी फेसबुक पर फेक आईडी बनाई। उनके रिश्तेदारों का उन्हें फोन आया जिन्होंने उसकी आईडी बनी होने की जानकारी उसे दी। राजविंदर मुताबिक उसकी बेटी के पास मोबाइल फोन नहीं है। बेटी उसी का फोन इस्तेमाल करती है। आज भी बदमाश उस आईडी को चला रहे है।


पुलिस उल्ट उन्हें डांटकर भेज देती वापिस
राजविंदर अनुसार उन्होंने फेक आईडी के संबंध में उसने थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई हुई है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने में असफल है। वह कई बार थाने में चक्कर लगा चुकी है लेकिन पुलिस कर्मचारी उलटा उसे ही डांट देते है। कई बार तो थाना में भी बहस हुई लेकिन जांच अधिकारी उनके साथ ही बदतमीजी करने लगता है जिसकी वीडियो भी उनके पास है। पुलिस और बदमाशों से दुखी होकर वह अब जल्द धरने पर बैठेगी। पीड़ित परिवार ने कहा कि वह दो बार पुलिस कमिश्नर के दफ्तर भी पेश हो चुका है लेकिन उनकी कही कोई सुनवाई नहीं हो रही। एएसआई हरचरण सिंह ने कहा कि मामले की निष्पक्षता से जांच की जा रही है। बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment