दिल्ली के एक्सपर्ट साथ लेकर पंजाब के कांग्रेसी नेताओं
का हर लोस सीट पर फोकस, ट्रेंड कर रहे बूथ-इंचार्ज
नदीम अंसारी
लुधियाना/12 अप्रैल। पंजाब में लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर कांग्रेस के रणनीतिकार पूरी तरह गंभीर हैं। पार्टी पिछले लोस चुनाव से भी बेहतर नतीजों का टारगेट लेकर चल रही है। जिसके लिए जिताऊ उम्मीदवार मैदान में उतारने के साथ ही उनकी जीत तय कराने वाले वर्करों को भी पूरी तरह ट्रेंड करने की रणनीति है। जिनके जरिए बूथ लेवल तक मजबूत टीमें बनाई जा रही हैं।
तय रणनीति के मुताबिक इस वर्कर ट्रेनिंग मुहिम में पंजाब के सीनियर कांग्रेसी नेताओं के साथ दिल्ली से एक्सपर्ट टीम बुलाई गई है। यह ज्वाइंट टीम बूथ लेवल के इंचार्जों के साथ ही हल्का इंचार्जों को ट्रेनिंग दे रही है। ताकि वे विपक्षी दलों के साथ अब तेज होने वाली सोशल-वॉर में जोरदार तरीके से हमलों का काउंटर कर सके।
टारगेट 24 हजार बूथ इंचार्ज ट्रेंड करना
कांग्रेस पूरे पंजाब में अपने 24 हजार से ज्यादा बूथ इंचार्ज ट्रेंड करने का टारगेट लेकर चल रही है। इसी जरिए पार्टी का लक्ष्य हर घर तक सीधा जुड़ाव भी करने का लक्ष्य भी है। यहां काबिलेजिक्र है कि पंजाब में कांग्रेस के वॉर रूम की कमान हरदीप सिंह किंगरा को सौंपी गई है। उनकी अगुवाई में माहिरों की टीम ने हल्का वाइज ट्रेनिंग की मुहिम शुरु कर दी है। बताते चलें कि पिछले लोस चुनाव में कांग्रेस ने पंजाब की आठ सीटें जीतकर अपनी मजबूत पकड़ का मैसेज देकर बाकी पार्टियों को चिंता में डाल दिया था।
———–