कार पार्किंग को लेकर परिवार पर जानलेवा हमला, 5 लोग जख्मी, विधायक के खास बताए जा रहे हमलावर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/11 अप्रैल। सलेम टाबरी के सुइयां वाला गुरुद्वारा साहिब के पास कार पार्किंग को लेकर चल रहे विवाद में 25 से 30 हमलावरों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर तेजधार हथियारों से लैस होकर आए और परिवार पर ताबड़तोड़ वार दिए। जिस कारण एक परिवार के पांच लोग जख्मी हो गए। जख्मियों की पहचान राहुल, उसके भाई सुमित, पिता अरुण, मां आशा और बेटा आर्यन के रुप में हुई है। थाना सलेम टाबरी की पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी देते हुए लैब टेक्नीशियन राहुल ने कहा कि कुछ समय पहले इलाके के ही किसी व्यक्ति के साथ कार पार्क करने को लेकर झड़प हुई थी। मामला की शिकायत थाना में चल रही है। वह लोग लगातार राज़ीनामा करने का दबाव बना रहे है। उसने राज़ीनामा करने के लिए थाना में टाइम फिक्स किया था। इससे पहले ही हमलावरों ने उसके घर आकर मारपीट शुरू कर दी।

हलका विधायक की हमलावरों को शह
राहुल ने हमला विधायक पर भी गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि हमलावर विधायक के खास है। बदमाश उसी की शह पर उनके घर के बाहर आकर हंगामा, हुल्लड़बाजी आए है।राहुल ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। उसने कहा कि विधायक की शह होने के चलते हमलावर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर गए हैं। जबकि यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है।

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी