सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जेल के सतत निरीक्षण हेतु चीफ एलएडीसी. राजबीर सिंह रॉय की एक यात्रा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलकित कुमार

रूपनगर, 10 अप्रैल :जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी रूपनगर की चेयरपर्सन सुश्री रमेश कुमारी ने आज जिला जेल का दौरा कर जेल प्रशासन द्वारा कैदियों और विचाराधीन कैदियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और अन्य जेल व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस औचक निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पूरे जेल का निरीक्षण किया और जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. उन्होंने बैरकों में जाकर बंदियों का हाल जाना और जनाना वार्ड में जाकर जेल में महिलाओं की समस्याएं भी सुनीं और मौके पर ही समाधान करने के निर्देश जेल प्रशासन को दिए।

इस अवसर पर कैदियों ने विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये और जेल से बाहर निकलने के बाद जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लिया कि वे आम नागरिकों की तरह अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

इस मौके पर उन्होंने जेल में बने अस्पताल का विशेष रूप से निरीक्षण किया और डॉक्टर साहब को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. उन्होंने जिला कारागार में स्थापित लीगल एड क्लिनिक, जिसके माध्यम से बंदियों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है, के अभिलेखों की भी जांच की तथा आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी जरूरतमंद बंदी कानूनी सहायता से वंचित न रहे। उन्होंने जेल के लंगर हॉल का विशेष दौरा किया और तैयार किये जा रहे भोजन का भी निरीक्षण किया.

जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती रमेश कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि बंदियों एवं विचाराधीन बंदियों एवं बंदियों की समस्याओं के समाधान एवं जेल की व्यवस्थाओं को नियमानुसार दुरुस्त रखने के लिए भविष्य में भी ऐसे दौरे जारी रहेंगे।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जेल का लगातार निरीक्षण करने के लिए चीफ एल.ए.डी.सी. (कानूनी सहायता रक्षा परिषद) राजबीर सिंह रॉय, सहायक एलएडीसी असीस कुमार, सहायक एलएडीसी करमजीत कौर को नियुक्त किया गया है जो सप्ताह में 4 बार जेल का दौरा करती हैं और जरूरतमंद कैदियों के मुफ्त मामले लड़ती हैं और अन्य कानूनी सेवाएं प्रदान करने में मदद करती हैं।

उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी सीजेएम-सह-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती हिमांशी गल्होत्रा ​​द्वारा की जा रही है।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त पूजा सियाल ग्रेवाल, एस.पी. (डी) रपिंदर कौर सरां, डीएसपी। हरपिंदर गिल, जिला अटॉर्नी राकेश गोयल, अतिरिक्त जिला अटॉर्नी गुरप्रीत सिंह, जेल अधीक्षक गुरनाम लाल और उप अधीक्षक जेल अनमोलजीत सिंह, डीएसपी सुरक्षा बलविंदर सिंह भी उपस्थित थे।

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित