भाजपा जिला अध्यक्ष लालपुरा की माता हरदीप कौर लालपुरा महामाई के जागरण में शामिल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलकित कुमार

रूपनगर, 10 अप्रैल :स्थानीय गांव बड़ी हवेली में सरदार बलजीत सिंह बल्ली व उनके साथियों ने महामाई का जागरण कराया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजयवीर सिंह लालपुरा की माता सरदारनी हरदीप कौर लालपुरा, मंडल रूपनगर अध्यक्ष जगदीश चंद्र काजला व भाजपा नेता मौजूद रहे।

 

सरदार बल्ली द्वारा हर वर्ष महामाई का जागरण किया जा रहा है। इस बार भी माता के भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायक श्री दीपक मान जी एवं अन्य लोगों ने महामाई के भजनों का गुणगान किया। इस मौके पर आयोजकों ने सरदारनी लालपुरा और पूरी भाजपा टीम का सम्मान किया। सरदारानी लालपुरा ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि वह और उनका पूरा परिवार हर सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर योगदान देने को उत्सुक है। इस मौके पर मशहूर गायक के भजनों पर लोग झूम रहे थे.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना