watch-tv

सिनेमा हॉल में मान सरकार का विज्ञापन चलाना मालिक को पड़ गया बहुत महंगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एक्टिविस्ट की शिकायत पर चुनाव आयोग
के आदेश पर राजपुरा में एफआईआर की

राजपुरा/10 अप्रैल। यहां एक सिनेमा हॉल में पंजाब की मान सरकार की उपलब्धियों वाला विज्ञापन चलाया जा रहा था। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के इस उल्लंघन की शिकायत एक एक्टिविस्ट ने चुनाव आयोग से कर दी। आयोग के आदेश पर पुलिस ने सिनेमा हॉल के मालिक समेत अन्य पर केस दर्ज कर दिया।
जानकारी के मुताबिक आरटीआई कार्यकर्ता मानिक गोयल की शिकायत पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह एक्शन लिया। पटियाला पुलिस ने एमसीएमसी यानि मीडिया सर्टिफिकेशन और मॉनिटरिंग कमेटी की सिफारिशों पर केस दर्ज किया। जिसके तहत प्राइम सिनेमा हॉल के मालिक, प्रबंधकों और क्यूब सिनेमा के इंचार्ज को नामजद किया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी के मुताबिक उनके कार्यालय को एक आरटीआई कार्यकर्ता की 6 अप्रैल को आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत मिली थी। इसमें बताया गया था कि राज्य भर के सिनेमाघरों में पंजाब सरकार के लोगो और मुख्यमंत्री की मौजूदगी वाले प्रचार वीडियो इश्तिहार के तौर पर प्रसारित किए जा रहे हैं। इस शिकायत का तुरंत नोटिस लेते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने डिप्टी कमिश्नर पटियाला से रिपोर्ट मांगी थी।

————-

Leave a Comment