नई फीडबैक-रिपोर्ट कांग्रेस प्रभारी ने सौंपी
कल चंडीगढ़ में जुटे थे टिकट के दावेदार
नदीम अंसारी
लुधियाना/9 अप्रैल। लोकसभा चुनाव का काउंट-डाउन जारी होने की वजह से पंजाब के कांग्रेसियों में बेचैनी बढ़ती जा रही है। पार्टी हाईकमान भी यहां के हालात से बखूबी वाकिफ है, लिहाजा जल्द ही सूबे के कांग्रेसी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकते है।
सारे उम्मीदवार घोषित होंगे : राजधानी दिल्ली से पार्टी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अब कांग्रेस पंजाब के उम्मीदवारों की लिस्ट कभी भी जारी कर सकती है। दिल्ली में आज से दोबारा स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग का दौर शुरू हो गया। कुछ जानकारों का कयास है कि सूबे में सारे उम्मीदवारों का ऐलान एकसाथ ही किया जा सकता है। उनकी दलील है कि जालंधर में चौधरी परिवार के सुर बागी होने के बाद अब दूसरे लोस हल्कों में भी गुटबाजी तेज होने की आशंका है। जिसका चुनावी-माहौल पर पार्टी की इमेज पर बड़ा गलत असर पड़ सकता है। इसके डैमेज-कंट्रोल के लिए एकसाथ सारे उम्मीदवारों का ऐलान होगा। ताकि जो असंतुष्ट होंगे, वे दल-बदल करेंगे ही, जबकि वोटिंग के समय तक स्थिति पर काबू पाया जा सकता है।
दो फेज में होगा ऐलान : पार्टी में जानकारों का एक धड़ा मानकर चल रहा है कि पंजाब में अभी तक कांग्रेस के लिए भी अकालियों की तरह ही वेट-एंड-वॉच वाली स्थिति है। लिहाजा पहले फेज में हाईकमान सबसे मजबूत यानि जिताऊ उम्मीदवारों का ऐलान करेगा। जबकि जालंधर समेत चार से पांच सीटें होल्ड रखी जा सकती हैं। सभी दलों के पत्ते खुलते ही पूरी तरह उठापटक खत्म होते ही होल्ड सीटों के बारे में घोषणा कर दी जाएगी।
उधर, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने एक नई रिपोर्ट तैयार की है। टिकट के दावेदारों को लेकर इस फीडबैक पर भी दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी मंथन करने के बाद ही लिस्ट फाइनल करेगी।
————