लुधियाना के श्री सिद्ध पीठ श्री दंडी स्वामी मंदिर में नवरात्रों के उपलक्ष्य में श्री राम चरित मानस कथा का शुभारंभ 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 08 April :  श्री दंडी स्वामी महाराज जी की शुभेच्छा,आज्ञा एवम आशिर्वाद से पावन महामाई के नवरात्रों के उपलक्ष्य में श्री राम चरित मानस कथा का आयोजन प.श्री राज कुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में शुरू हुई।इस कथा में सोमवार को परम श्रद्धेय श्री नरेश शर्मा जी फाजिल्का से कथा करने के लिए पधारे।सबसे पहले प. सोहन शास्त्री जी ने विधि वध ग्रंथ का पूजन करवाया।उसके बाद शर्मा जी ने श्री राम जी और श्री लक्ष्मण जी का प्रसन्न सुनाया।उन्होंने कहा कि श्री राम जी का सुख ही श्री लक्ष्मण जी का सुख है।राम जी लक्ष्मण जी के कारण ही इस धरा को छोड़ कर चले गए।उन्होंने कहा कि ज्ञान होने के बाद भी जीवन में भक्ति न आई तो ज्ञान कैसा।कई लोग कहते है कि हमे ज्ञान होगया परमात्मा का ज्ञान हो गया तो भक्ति परमात्मा की होनी चाहिए जीवन में। कई बार ज्ञान का भ्रम हो जाता है सच मूच जिनको ज्ञान हो गया वो भगवान के भक्त हुए।उन्होंने कहा कि अगर कोई भक्त कोई काम कर दे उसमें पहले मैं आ जाती है।तो वो क्या भक्त हुए और किया काम किसी के काम नही। इसलिए भक्त में कभी मैं नही आनी चाहिए।उन्होंने कहा कि भगवान का नाम जितना हो सके उतना करो।अगर समय न मिले तो काम के साथ साथ भगवान का नाम लो।भगवान के नाम को समरण करो।मंदिर जाना,भजन करना,भगवान का नाम लेना यह सब आत्मा के कल्याण के साधन है।भजन करने से भ्रम भी टूट जातें है।इस मौके तीर्थ राम,परवीन गुप्ता,हर्ष मोहन,काले खान,ललित शर्मा आदि उपस्थित थे।यह कथा 8 अप्रैल से 16 अप्रैल तक सायकल 6.30 बजे से 8.30 बजे तक होगी।

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड