शिव कौड़ा
फगवाड़ा 8 अप्रैल : फगवाड़ा पर्यावरण एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप सरदाना के नेतृत्व में सचिव मलकीयत सिंह रघबोत्रा के प्रयास एवं शालिनी ग्रुप फगवाड़ा के सहयोग से ब्लड बैंक फगवाड़ा में विश्व जल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में डा. शिवानी ढंड एसोसिएट प्रोफेसर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी शामिल हुईं। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से जल के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि बेशक पृथ्वी का 75 प्रतिशत भाग पानी है, लेकिन पीने योग्य मात्र 3 प्रतिशत ही है। जिसमें से भी 2 प्रतिशत पानी बर्फ के ग्लेशियरों के रूप में जमा हुआ है। उन्होंने जल का दुरुपयोग न करने की अपील करते हुए कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से प्राप्त जल के दूषित होने से कैंसर जैसी घातक बीमारियां फैल रही हैं। पर्यावरण संरक्षण मित्र संगठन के प्रधान रेशम चंद, सचिव लश्कर सिंह, शनिली ग्रुप की कोआर्डिनेटर मोनिका ने भी अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किये और जल संरक्षण का संदेश दिया। डा. शिवानी ढंड ने शालिनी ग्रुप की छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिये। इस अवसर पर मोहन लाल तनेजा, हरनाम सिंह कालड़ा, संतोख बग्गा, विश्वामित्र शर्मा, लश्कर सिंह, बृजभूषण पुरी, गुलाब सिंह ठाकुर, सुधा बेदी आदि उपस्थित थे।