लुधियाना में चार साल की मासूम से 70 बरस के पड़ोसी का जबर्दस्ती करना समाज के लिए खतरे की बड़ी घंटी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मनोविज्ञान की प्रोफेसर परमजीत कौर ने किया अलर्ट
आरोपी जैसे पीडोफीलिया पीड़ित हो सकते हैं कहीं भी

लुधियाना/8 अप्रैल। महानगर के पॉश इलाके सराभा नगर में महज चार साल की बच्ची को पड़ोस में रहने वाला 70 साल का बुजुर्ग बहला-फुसलाकर घर ले गया। जिसे बच्ची दादा जी मानती थी, उसी मानसिक विकृत बुजुर्ग ने उस मासूम के साथ दरिंदगी कर पाक-रिश्ते को तार-तार कर डाला। इसी दर्दनाक हादसे का सबसे गंभीर पहलू यह है कि खून के रिश्तों की तरह ही मजबूत मुंहबोले रिश्तों पर तमाम खौफजदा परिवार शक करने को मजबूर हो जाएंगे। इसे लेकर ‘यूटर्न-टाइम’ ने जीएचजी खालसा कॉलेज गुरुसर सुधार के मनोविज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ.परमजीत कौर से विस्तार से बातचीत की।
उनके मुताबिक जैसा आरोपी बुजुर्ग ने किया, यह गंभीर मनोरोग पीडोफिलिया के लक्षण होते हैं। ऐसे मनोविकृत किशोर, युवा या बुजुर्ग समाज में कहीं भी हो सकते हैं। ऐसी रोगियों में ज्यादातर बचपन में यौन उत्पीड़न का शिकार हुए होते हैं। वैसे यह मानसिक विकृति हार्मोंस डिस्ट्रबेंस के अलावा जैनेटिक भी होती है। प्रोफेसर परमजीत के अनुसार सोशल साइट्स पर पोर्न-मैटेरियल आसानी से उपलब्ध है, जिससे मानसिक विकृति को और बढ़ावा मिलता है।
उनकी सलाह के मुताबिक खासतौर पर अपने मासूम बच्चों को ऐसे मानसिक विकृत परिजन, पड़ोसी या अन्य लोगों से बचाने के लिए परेंट्स को एहतियाती कदम उठाने चाहिएं। ऐसे मानसिक विकृत लोग अचानक बच्चों से बहुत फ्रेंडली बनने का प्रयास करते हैं। लिहाजा ऐसे लक्षण यदि किसी में नजर आएं तो उस शख्स से बच्चों को किसी बहाने दूरी बनाए रखने को कहें। साथ ही बच्चों को बैड-टच, गुड-टच के बारे में अवेयर करें।
डॉ.परमजीत मानती है कि हमारी एजुकेशन पॉलिसी में भी खामियां हैं, सैक्स एजुकेशन को लेकर दोहरी नीति देखने को मिलती है। मसलन सीबीएसई के सलैब्स में इसे शामिल किया गया, जबकि पीएसईबी यानि पंजाब शिक्षा विभाग इससे न जाने क्यों ‘परहेज’ करता है।
———–

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —