watch-tv

भारतीय योग संस्थान का 58 वा स्थापना दिवस मनाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

Ludhiana 07April : भारत नगर क्षेत्र के शाम नगर पार्क में भारतीय योग संस्थान का 58 वा स्थापना दिवस मनाया गया। आज के मुख्य मेहमान प्रिंसिपल गवर्नमेंट कॉलेज रायकोट डॉक्टर शरणजीत कौर परमार जी, संगठन मंत्री पंजाब श्री देवी सहाय टंडन जी,उतरी जिला मंत्री सविता जी, गवर्मेंट कॉलेज women की लेक्चरार रोजी नागपाल जी,अनीता मल्होत्रा जी,भागीरथ जी, क्षेत्रीय संरक्षक विजय भाटिया जी, मीडिया प्रभारी एवं क्षेत्र क कोषाध्यक्ष श्री नरेंद्र गुसाईं जी केंद्र परमुख अनु जी,बाला जी,अशोक मनोचा जी राजू जी विनोद मल्होत्रा जी हेमंत जी कवल जी,अमिता गर्ग जी,बलजीत जी,मीनू जी और साधकों ने भाग लिया।

मंच का संचालन अनिता गर्ग जी ने बहुत प्रभावशाली ढंग से किया और सथापना दिवस के विषय को अमिता गर्ग जी ने बहुत ही सुन्दर ढंग से बताया। आसन का अभ्यास संगीता जी,प्रभा जी,भाटिया जी,गोसाई जी,विनोद गुप्ता जी,राधा जी,रजनी बावा जी ने और प्राणायाम देवी सहाय टंडन जी ने करवाया। मनजीत खरे और बलजीत जी ने आसन का सुंदर प्रदर्शन भी दिया ।

 

 

सरस्वती वंदना का गायन Parveen monga जी ने किया रंगोली Bhavya & Devu ने बनाई और सब को तिलक लगाया योग मंजरी का परिचय सविता जी दिया। मुख्य अतिथि डॉ शरणजीत कौर परमार जी ने योग एवं संगीत का कितना गहरा रिश्ता है उसके विषय में अपनी जानकारी सांझा की आज का कार्यक्रम क्षेत्रीय प्रधान श्रीमती अमिता सिंगला जी के सानिध्य में प्रभावशाली ढंग से मनाया गया, अंत में क्षेत्रीय मंत्री श्री अशोक जी ने मुख्य मेहमान और आए हुए सभी अधिकारी,केंद्र परमुख और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।संख्या 68 के क़रीब रही !

Leave a Comment