कानपुर में फांसी पर लटक गया शुगर की बीमारी से परेशान 9 वीं का छात्र अमन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चार दिन पहले ही था कक्षा 9 के छात्र अमन का जन्मदिन, परिवार में कोहराम

 

– 3 साल के भीतर लगभग दो दर्जन से अधिक युवा और किशोर आत्महत्या के रूप में मौत को लगा चुके गले ,लड़कियों की संख्या रही ज्यादा

 

सुनील बाजपेई

कानपुर। यहां की युवाओं और किशोरों में किसी न किसी वजह से आत्महत्या करने की प्रवृत्ति लगातार बढ़ती जा रही है। इस कथन की पुष्टि कक्षा 9 के छात्रा अमन ने भी की जिसने शुगर की बीमारी से परेशान होकर अपने जन्मदिन के चार दिन बाद ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से उसके परिवार में कोहरा मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने लाख को कब्जे में लेकर उसे परीक्षण के लिए भी भेजा है।

यहां यह घटना चकरी थाना क्षेत्र में हुई ,जहां के के आर पुरम निवासी सीओडी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी साहब लाल गौतम का 14 वर्षीय छोटा बेटा नमन नौवीं कक्षा का छात्र था।

परिवार वालों ने बताया कि दो माह पूर्व जांच के दौरान पता चला कि उसे शुगर की बीमारी है, जिसके बाद से वह अवसाद में चल रहा था। इसी के फल स्वरुप ही उसने आज शनिवार सुबह उसने साड़ी के फंदे से आत्महत्या कर ली। घटना के बाद उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पुलिस ने लाख को पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा है।

अवगत कराते चलें कि आत्महत्या किए जाने का यह मामला पहले नहीं है। इसके पहले भी आत्महत्या करने की लगातार बढ़ती प्रवृत्ति के फल स्वरुप बीते 3 साल के भीतर दो दर्जन से अधिक युवा और किशोर मौत को गले लगा चुके हैं। ऐसा करने में प्रेम प्रसंग के मामलों में असफल हुई लड़कियों की संख्या ज्यादा बताई जाती है।

ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के लिए निवेश के अवसरों की खोज हेतु PEDA ने एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया • “ऊर्जा दक्षता के लिए निवेश बाज़ार” इस ​​महत्वपूर्ण क्षेत्र में निवेश पर चर्चा और बढ़ावा देने के लिए प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाता है

पंजाब प्रमुख शहरों में आधुनिक चार्जिंग इंफ्रा के साथ 447 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करेगा; डॉ. रवजोत सिंह ने दी जानकारी * अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और एसएएस नगर इस मजबूत बुनियादी ढांचे को देखने वाले पहले शहर होंगे * मार्च 2024 से अमृतसर में 200 महिलाएं ई-ऑटो बेड़े में शामिल होंगी

पंजाब भर की जेलों में सुरक्षा मजबूत करने के लिए 1,700 सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे: मोहिंदर भगत मंत्री ने पेस्को को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया मान सरकार पंजाब के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध

ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के लिए निवेश के अवसरों की खोज हेतु PEDA ने एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया • “ऊर्जा दक्षता के लिए निवेश बाज़ार” इस ​​महत्वपूर्ण क्षेत्र में निवेश पर चर्चा और बढ़ावा देने के लिए प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाता है

पंजाब प्रमुख शहरों में आधुनिक चार्जिंग इंफ्रा के साथ 447 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करेगा; डॉ. रवजोत सिंह ने दी जानकारी * अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और एसएएस नगर इस मजबूत बुनियादी ढांचे को देखने वाले पहले शहर होंगे * मार्च 2024 से अमृतसर में 200 महिलाएं ई-ऑटो बेड़े में शामिल होंगी

पंजाब भर की जेलों में सुरक्षा मजबूत करने के लिए 1,700 सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे: मोहिंदर भगत मंत्री ने पेस्को को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया मान सरकार पंजाब के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध