अग्नि के माध्यम से ईश्वर की उपासना करने की प्रक्रिया है हवन यज्ञ:श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

समारोह में देश के विभिन्न भागों से आए रसिकों ने बहाई हरिनाम संकीर्तन की अविरल धारा

 

Ludhiana 06 April : श्री अतुल कृष्ण गोस्वामी जी महाराज सेवा संस्थान की ओर से महामंत्र गौशाला जैनपुर हंबडा  रोड  पर करवाए जा रहे अतुलनीय महोत्सव  में श्री विष्णु सहस्त्रनाम हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।हवन यज्ञ में बनाए 31 हवन कुंड में श्रद्धालुओ ने श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज के सानिध्य में हवन यज्ञ में आहुतियां डाली।पंडित विशाल शास्त्री,आचार्य दीपक मिश्रा,नारायण, ओझा जी ने मंत्रोचारण के साथ हवन यज्ञ संपन्न करवाया।हवन यज्ञ की महता बताते हुए श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज ने कहा कि अग्नि के माध्यम से ईश्वर की उपासना करने की प्रक्रिया को हवन या यज्ञ कहते हैं।

 

माना जाता है कि यह हमारे जीवन में सकारात्मकता लेकर आता है धर्म ग्रंथों  के अनुसार, यज्ञ और हवन कराने की परंपरा सनातन काल से चली आ रही है।हवन, यज्ञ के बिना कोई भी पूजा, मंत्र जप पूर्ण नहीं हो सकता।महाराज जी ने आगे कहा  कि विष्णु सहस्रनाम भगवान विष्णु के हजार नामों से युक्त एक प्रमुख स्तोत्र है. इसके पाठ से जीवन में अपार सफलता प्राप्त होती है। सायंकालीन सत्र में पूर्णिमा दीदी वृंदावन,भैया कृष्ण दास सिरसा,राहुल चौधरी दिल्ली,बहन चंद्रकला,अमृतसर,सौरव शर्मा, अश्वनी ग्रोवर,सोमनाथ बब्बू,प्रिंस छाबड़ा (सेवक सिद्ध पीठ) आदि रसिकों ने हरिनाम संकीर्तन की अविरल धारा बहाई।जिससे पूरा माहौल वृंदावन मय जैसा प्रतीत होने लगा।समरोह में विशेष रुप से सिद्ध पीठ दंडी स्वामी मंदिर से पंडित राज कुमार शर्मा ने भाग लेकर कहा कि कलयुग में हरिनाम संकीर्तन की प्रधानता है।समरोह में पूर्व पार्षद राशि अग्रवाल ने भाग लेकर महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।इस मौके पर सोम नाथ मल्होत्रा, योगेश मग्गो, गणेश अग्रवाल, सुरेश कपूर, सोहन लाल, भुवेश अग्रवाल, चंदर सोनी, आनंद अरोड़ा, राजिंदर गुप्ता, सुभाष ग्रोवर, अनिल पाहवा अनिल ढींगरा, सनी डावर, नरिंदर सरीन,राजेश नारंग , कुलदीप छाबडा, आदि मौजूद रहें।

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड