उड़दी-उड़दी : लैटर-बॉक्स की तरह आउटडेटेड हुए नेता-ब्रदर्स

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चिट्ठियों वाले दौर में जिस तरह लैटर-बॉक्स का जलवा होता था, वैसे ही लुधियाना के नेता-ब्रदर्स का एक सुनहरा दौर था। जिले से निकले तो पूरे पंजाब में सियासी-नेटवर्क भी फैलने लगा था। मगर वे सियासी-हवा का रुख नहीं भांप सके। डंडे से जनता को हांकने वाला दौर तेजी से बदल रहा था और नेताजी ब्रदर्स यूपी स्टाइल की दंबग-राजनीति वाले ट्रैक पर ही दौड़ रहे थे, इसके साइड-इफेक्ट सामने भी आने लगे।
उनके खिलाफ दूसरे किस्म के तो मामले तो पुलिस तक पहुंचे ही, महिला विरोधी अपराध के मामले से सारा खेल बिगड़ गया। जानने वालों ने समझाया कि एचएमटी घड़ी, लैंब्रेटा स्कूटर से लेकर लैटर-बॉक्स तक हाईटेक दौर में हवा हो गए, अपने को बदलो। अब स्मार्ट पॉलिटिक्स का दौर है, हाईटेक हो चुकी पब्लिक सब जानती है। खैर, ताजा हालात ये हैं कि नेताजी ब्रदर्स के शुभचिंतक अब चुनावी माहौल में उनकी सियासी-हवा बनाने में जुटे हैं। कभी उनके कमल खिलाते तो कभी झाड़ू घुमाने और अब हाथ मजबूत करने की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं।
मगर खबरची चटखारेदार जानकारी उड़ा लाया कि कमल वाले हों या झाड़ू वाले और अब चाहे पंजेवाले, सबके कैंप में सलाहकारों ने हाईकमान से लाख-टके का सवाल किया कि क्या गले में हड्डी बांधनी है, हमें भी तो आधी आबादी का वोट लेना है, जनता को क्या जवाब देंगे ?
————

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं