‘तकड़ी’ से कूद ‘कमल’ खिलाने जा रहे मलूका !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चर्चा, भाजपा में शामिल होने पर सीनियर अकाली
नेता मलूका की बहू को बठिंडा से टिकट मिलेगा

नदीम अंसारी
लुधियाना/यूटर्न/6 अप्रैल। अकालियों से गठजोड़ किए बिना पंजाब में भाजपा अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ रही है। उसने अपने छह प्रत्याशी भी घोषित कर दिए, लेकिन बठिंडा सीट अभी होल्ड कर रखी है। इसके पीछे दिलचस्प ‘राज’ बताते हैं। चर्चा जोरों पर है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में सर्जिकल-स्ट्राइक कर चुकी बीजेपी का अब शिरोमणि अकाली दल-बादल पर फोकस है।
जाहिरतौर पर भाजपा के टारेगट पर बठिंडा से ताल्लुक रखने वाले सीनियर अकाली नेता सिकंदर सिंह मलूका ही हैं।बताते हैं कि अकालियों में टिकटों को लेकर जारी खींचतान के चलते ही भाजपा को इस सेंधमारी के लिए ‘लूप-होल’ भी आसानी से मिल गया। दरअसल सांसद हरसिमत कौर बादल फिर से बठिंडा सीट से ही चुनाव लड़ने पर अड़ी हैं। शिअद मुखिया सुखबीर बादल भी उनको मना नहीं पा रहे। लिहाजा पार्टी के वरिष्ठ नेता मलूका को उन्होंने मैनिफेस्टो-कमेटी का मेंबर बना संतुष्ट कर साइड-लाइन करना चाहा। वहीं, मलूका परिवार किसी भी सूरत में बठिंडा से टिकट लेने के लिए ही अड़ा है।
दूसरी तरफ, सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने इस सर्जिकल-स्ट्राइक की कमान कैप्टन अमरिंदर सिंह को सौंपी। वह मलूका से एक दौर की बातचीत के बाद बीजेपी के चुनावी-मैनेजर अमित शाह को फीडबैक भी दे चुके हैं। अगर सब कुछ भाजपा के मुताबिक हुआ तो बहुत जल्द टकसाली-पंथक रहे मलूका भगवाधारी हो जाएंगे। तय करार के मुताबिक लगे हाथों मलूका की पुत्रवधू परमपाल कौर सिद्धू को बठिंडा से भाजपा प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा। जबकि उनके बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका भी भाजपा में किसी सम्मानजनक पद पर एडजस्ट किए जाएंगे।
बताते हैं कि इस सियासी-एपिसोड की पहले से ही तैयार स्क्रिप्ट के तहत ही मलूका की बहू आईएएस परमपाल कौर ने रिटायरमेंट से पहले अचानक इस्तीफा दिया। जबकि बातचीत में उन्होंने मलूका परिवार के शुभचिंतकों से चुनाव में अपनी सपोर्ट के लिए मैसेज भी देने शुरु कर दिए हैं। यह भी बताते हैं कि शिअद मुखिया सुखबीर बादल को सारी जानकारी मिली तो उन्होंने मलूका परिवार को मनाने के भरसक प्रयास भी किए। मलूका समेत परिवार के प्रमुख सदस्यों को पार्टी में अहम ओहदे देने चाहे, मगर बात नहीं बन सकी।
————-

‘ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध’: जनता से प्राप्त जानकारी के आधार पर 1 मार्च से अब तक नशा विरोधी हेल्पलाइन ‘सेफ पंजाब’ पर 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर गिरफ्तार; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों को बिना किसी डर के ‘सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन’ 97791-00200 पर नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए आमंत्रित किया मादक पदार्थों की रोकथाम के तहत, 1 मार्च से पुलिस टीमों द्वारा 1153 संपर्क बैठकें आयोजित की गई हैं और छात्रों के साथ भी 4293 बैठकें आयोजित की गई हैं।

‘ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध’: जनता से प्राप्त जानकारी के आधार पर 1 मार्च से अब तक नशा विरोधी हेल्पलाइन ‘सेफ पंजाब’ पर 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर गिरफ्तार; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों को बिना किसी डर के ‘सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन’ 97791-00200 पर नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए आमंत्रित किया मादक पदार्थों की रोकथाम के तहत, 1 मार्च से पुलिस टीमों द्वारा 1153 संपर्क बैठकें आयोजित की गई हैं और छात्रों के साथ भी 4293 बैठकें आयोजित की गई हैं।