लोगों की परेशानी को देखते हुए
हाईवे की एक साइड खुली छोड़ी
लुधियाना/4 अप्रैल। समराला तहसील में लगते गांव मुश्काबाद में बायोगैस प्लांट लगाए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने धरना लगा रखा है। उन्होंने अब लुधियाना-चंडीगढ़ हाईवे पर टेंट भी गाड़ दिया। हालांकि लोगों की परेशानी को देखते हुए धरना लगाने वालों ने हाईवे की एक साइड खुली छोड़ दी है।
गौरतलब है कि इस बेमियादी धरने पर लगभग दस गांवों के लोग बैठे हैं। इसमें शामिल सेवादारों द्वारा रात में लंगर पकाने के प्रबंध भी किए गए हैं। हालांकि स्थानीय प्रशासन सुबह से ही इस समस्या का समाधान ढूंढने में लगा हुआ था। बाद में ग्रामीणों के साथ यह सहमति बन गई कि वे अपनी मांग लोकतांत्रिक तरीके से रखने के लिए विरोध प्रदर्शन करने के साथ आम लोगों की परेशानी को भी ध्यान में रखेंगे। इसीलिए हाईवे के एक तरफ के रास्ते को यातायात के लिए खुला रखेंगे।
वहीं, इस बारे में एसडीएम समराला से मिलकर धरना देने वाले ग्रामीणों ने आशंका जताई कि बायोगैस प्लांट चालू होने से स्वास्थ्य और पर्यावरण को नुकसान होने का खतरा है। भविष्य में इस प्लांट के कारण उनकी जान-माल को भी नुकसान हो सकता है। इसे लेकर डिप्टी कमिश्नर ने तीन अलग-अलग विभागों के अधिकारियों का पैनल बनाकर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के आदेश जारी किए हैं। इस पैनल में पीएयू के बायोगैस विशेषज्ञ, मुख्य कृषि अधिकारी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विशेषज्ञ शामिल हैं।
———