watch-tv

कॉलेज रोड के बेशकीमती प्लॉट पर भाजपा नेता बिंद्रा के पिता ने लगाए कब्जे के आरोप, हंगामा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

किया दावा, प्लॉट उनका, कब्जे करने आए लोगों
ने रिवाल्वर दिखा उनको धमकाया, पुलिस पहुंची

लुधियाना/यूटर्न/3 अप्रैल। पहले कांग्रेस में रहे युवा भाजपा नेता सुखविंदर बिंद्रा के पिता सुरिंदर पाल सिंह बिंद्रा ने महानगर के कॉलेज रोड पर अपने बेशकीमती प्लाट पर कब्जा किए जाने का दावा किया। जिसके चलते बुधवार को मौके पर हंगामे वाले हालात बन गए। थाना डिविजन आठ की पुलिस को सूचना मिली तो आनन-फानन में आला अफसर भी मौके पर जा पहुंचे।
इस बेशकीमती प्लॉट पर अपनी मलकियत का दावा करने वाले सुरिंदर बिंद्रा ने इलजाम लगाया कि तकरीबन पचास लोग यहां कब्जा करने आए थे। विरोध करने पर उन लोगों ने पीठ में रिवाल्वर सटाया तो वह गिर पड़े। साथ ही दस्तावेजी सबूत दिखाते दावा किया कि उनकी एक प्रोपर्टी एक्वायर होने पर उसके एवज में उनको ट्रस्ट ने यह जगह अलॉट की थी। हालांकि यह भी बताया कि इस प्रोपर्टी को लेकर उनके व ट्रस्ट के बीच कानूनी-विवाद भी रहा। उनको इसे लेकर स्टे ऑर्डर मिल गया था। इस जगह तीस साल से उनका बोर्ड लगा है।
दूसरी पार्टी को भी थाने बुलाया गया
पुलिस ने रिवाल्वर की बात नकारी
दूसरी ओर, कथित पर पर कब्जा करने आए लोगों के एक व्यक्ति से मीडियाकर्मियों ने मौके पर ही घेरकर सवाल किए तो उसने अपना नाम बताने से इंकार कर दिया। साथ ही कहा कि पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया है, वहां बातचीत के बाद ही दूसरी पार्टी अपना पक्ष रखेगी। जबकि इस मामले में मौके पर आए पुलिस अफसरों का कहना था कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता कानून-व्यवस्था कायम करना रही। दोनों पक्षों को दस्तावेजी सबूत लेकर थाने बुलाया गया है। जहां तक कथित कब्जाधारियों द्वारा रिवाल्वर दिखाकर धमकाने के इलजाम का सवाल है तो प्राथमिक जांच में अभी इसकी तस्दीक नहीं हो सकी है।
ट्रस्ट चेयरमैन रिकॉर्ड चैक कराएंगे
ट्रस्ट की प्रोपर्टी हुई तो नहीं छोड़ेंगे
लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम भिंडर ने इस मामले में माना कि उनको विवाद की जानकारी मिली थी। पता चलते ही विभाग के संबंधित एसडीओ को मौके पर भेजकर तस्दीक कराई थी। हंगामे की सूचना मिली तो पुलिस को इंफॉर्म किया था। जहां तक अधिकारिक तौर पर ट्रस्ट से ही तस्दीक किए जाने का सवाल है तो कल वर्किंग टाइम में दोनों पक्षों के दस्तावेजी दावों का रिकॉर्ड चैक कराया जाएगा। साथ ही स्पष्ट कहा कि यदि रिकॉर्ड के मुताबिक यह प्रोपर्टी अपनी हुई तो ट्रस्ट द्वारा इसका कब्जा ले लिया जाएगा।
————

Leave a Comment