watch-tv

अतुलनीय महोत्सव , सिद्धपीठ मंदिर दण्डी स्वामी से शोभा यात्रा आज 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

देश के विभिन्न राज्यों से होगा संतो का आगमन

लुधियाना अप्रैल 2 : श्री अतुल कृष्ण गोस्वामी सेवा संस्थान की रजत जयंति के उपलक्ष्य में अतुलनीय महोत्सव का आयोजन संस्थान की ओर से 4 अप्रैल से 7 अप्रैल तक श्री राधा कृष्ण चैतन्य महाप्रभु मंदिर एवं महामंत्र गौशाला जैनपुर हंबडा रोड में किया जा रहा है। इस महोत्सव को लेकर 3 अप्रैल को दोपहर 2 बजे पुंडरिक गोस्वामी जी और पंडित राज कुमार जी के सान्निध्य में शोभा यात्रा निकाली जा रही है। जो सिद्धपीठ श्री दंडी स्वामी से शुरु होकर वृंदावन रोड, कचहरी से रोड से होते हुए वापिस मंदिर प्रांगण में समपन्न होगी। इस महोत्सव के लिए संस्थान के सोमानाथ बब्बू एवं साथियों के सहयोग से निवेदन सहित निमंत्रण दिए जा चुके है।इस क्रम मे जिलाधीश साक्षी साहनी, पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल, विधायक अशोक पराशर पप्पी ने कहा कि एसे आयोजन युवा पीढी को अपनी संस्कृति से जोडते है। महोत्सव के दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सब प्रबंध लगभग समपन्न हो चुके है। गणेश अग्रवाल, सोनू अरोडा, राजिंद्र गुप्ता ने बताया कि महोत्सव में देश भर से संत महापुरुष , संकीर्तन मंडलियां पहुंचेगी एवं विभिन्न वाध यंत्रो जिसमें नासिक का नगाडा ढोल, पंजाबी ढोल, घंटोरा संग हरिनाम संकीर्तन कर श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे। इस महोत्सव में 4 अप्रैल को सुबह गौमाता अन्नकूट सांयकाल हरिकथा वार्ता, 5 अप्रैल को सुबह महामंत्र नाम यज्ञ सांयकाल को हरिनाम संकीर्तन जिसमें किशन भैय्या सिरसा वाले, साध्वी पूर्णिमा, राहुल चौधरी, अश्विनी ग्रोवर, सुश्री तेजस्वी शर्मा, सौरभ गर्ष हरिनाम संकीर्तन कर निहाल करेंगे।

 

 

 

6 अप्रैल को सुबह विष्णु सहस्त्र नाम एवं महंत सेवा महोत्सव एवं सांयकाल को निमाई पाठशाला द्वारा भाव प्रस्तुति होगी। 7 अप्रैल को सुबह संत सम्मेलन होगा जिसमें संत महापुरुष अपनी वाणी से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे विशेष रूप से कन्हैय्या मित्तल, बृजेश शर्मा दिल्ली वाले, जया किशोरी, श्री राधा कृष्ण जी महाराज, श्री बिहारी दास भक्तमालि जी, हित अबंरिश जी, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, साध्वी ऋतंबरा इस महोत्सव में शामिल होगें। संस्थान के सदस्य सोमनाथ मल्होत्रा, योगेश मग्गो, गणेश अग्रवाल, सुरेश कपूर, सोहन लाल, भुवेश अग्रवाल, चंदर सोनी, कृष्ण गोपाल बंसल, अनिल पाहवा, अनिल ढींगरा, सनी डावर, नरिंदर सरीन, राजेश नारंग आदिइस महोत्सव में सेवा के लिए उपस्थित रहेंगे। संस्थान की ओर से शहरवासियों को भी निमंत्रण देते हुए इस महोत्सव में शामिल हो महापुरुषों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कहा।

Leave a Comment