सुखबीर बादल की ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ को लेकर हलके के लोगों में उत्साह 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चरणजीत सिंह चन्न

जगराओं 2 अप्रैल  :- शिरोमणि अकाली दल बादल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ निकाल रहे हैं, न केवल हलके के लोगों में नहीं बल्कि पंजाब के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। सभी राज

शिरोमणि अकाली दल प्रधान सरदार सुखबीर सिंह को मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं। यह विचार अकाली नेता एवं पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन दीदार सिंह मलक ने बातचीत के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने जानकारी साझा करते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल द्वारा निकाली जा रही पंजाब बचाओ यात्रा 6 अप्रैल को जगराओं के नजदीक गांव मानूके पहुंचेगी और गांवों से होते हुए जगराओं पहुंचेगी।उन्होंने कहा कि अकाली दल की पंजाब बचाओ यात्रा के प्रति न केवल शहर के लोगों बल्कि गांवों के लोगों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और अकाली दल की पंजाब बचाओ यात्रा को पूरे राज्य में जबरदस्त प्यार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अकाली दल की पंजाब बचाओ यात्रा के जगराओं आगमन को लेकर शिरोमणि अकाली दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जगराओं पहुंचने पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसी बातचीत के दौरान पूर्व चेयरमैन मलक ने आप सरकार पर तीखे शब्दी हमले करते हुए कहा कि आप सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की कानून-व्यवस्था बुरी तरह खराब हो चुकी है, हर और नशे का बोलबाला है गैंगवॉर और भ्रष्टाचार सारी सीमाएं पार कर चुका है. उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता अब आप सरकार द्वारा दिखाए गए झूठे दिखावों और झूठे वादों को समझ चुकी है और प्रदेश की जनता का उनसे मोह खत्म हो चुका है। पंजाब के लोग पिछले समय दौरान अकाली दल के कार्यकाल के समय हुए विकास कार्यों को याद करते हुए एक बार फिर से पंजाब में अकाली दल को सत्ता में लाना चाहते हैंऔर सरदार सुखबीर सिंह बादल को मुख्यमंत्री बनने के लिए तत्पर है।

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*