तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटना में कार चालक घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चरणजीत सिंह चन्न

जगराओं 2 अप्रैल :-बीती रात करीब 10 बजे स्थानीय रेलवे ओवर ब्रिज पर‌ तब हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार रेत से भरी ट्रॉली से टकरा गई। इस सड़क हादसे में कर चालक घायल हो गया, मौके पर मौजूद राहगीरों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस सड़क हादसे के बारे में जानकारी साझा करते हुए थाना सिटी जगराओं के एएसआई नरिंदर कुमार ने बताया कि बीते सोमवार देर रात जो सड़क हादसा हुआ वह कार चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ। इसके अलावा कार चालक को चोटें आईं लेकिन उसकी हालत ठीक है और खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि कार चालक की पहचान अर्जन गिरी पुत्र टुन टुन गिरी निवासी कुक्कर चौक जगराओं नजदीक जगराओं के रूप में हुई है जो हलवाई का काम करता है और गांव लीला स्थित अपनी दुकान बंद करके अपने घर लौट रहा था और जैसे ही वह रेलवे ओवर ब्रिज पर पहुंचा तो उनकी स्विफ्ट कार गांव रूमी की ओर जा रही रेत से भरी ट्रॉली से टकरा गई और यह हादसा हो गया जिस ट्राली से उसकी टक्कर हुई उस ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर गांव रूमी का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि जब पुलिस ने बीती रात सड़क दुर्घटना में घायल हुए अर्जन गिरी का बयान दर्ज करना चाहा तो पहले तो उन्होंने किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई करने से इनकार कर दिया और बाद में कहने लगे कि वह बयान देने के लिए तैयार नहीं हैं और वह बाद में अपना बयान दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में अर्जन गिरि का बयान दर्ज होने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

*पंजाब बनेगा भीख मांगने से मुक्त राज्य; बच्चों की जगह स्कूल होंगे – फरीदकोट में 2 बच्चों को बचाया गया: डॉ. बलजीत कौर* *कहा, मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच के अनुरूप जीवनजोत प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को सड़कों से स्कूलों तक लाया जा रहा है* *लोगों से अपील- बच्चों को भीख न दें, 1098 पर सूचना दें: डॉ. बलजीत कौर*

*पंजाब बनेगा भीख मांगने से मुक्त राज्य; बच्चों की जगह स्कूल होंगे – फरीदकोट में 2 बच्चों को बचाया गया: डॉ. बलजीत कौर* *कहा, मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच के अनुरूप जीवनजोत प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को सड़कों से स्कूलों तक लाया जा रहा है* *लोगों से अपील- बच्चों को भीख न दें, 1098 पर सूचना दें: डॉ. बलजीत कौर*