दिनेश मौदगिल
लुधियाना, 2 अप्रैल : पंजाबी फिल्म एंड टीवी एक्टर्स एसोसिएशन की ओर से चौथा विश्व पंजाबी सिनेमा दिवस लांडरां मोहाली स्थित चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ़ कॉलेजिज में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को विभिन्न भागों में बांटा गया। यह कार्यक्रम एसोसिएशन के अध्यक्ष गुग्गू गिल, प्रधान करमजीत अनमोल, सरपरस्त गुरप्रीत घुग्गी, बीनू ढिल्लों, पम्मी बाई, अमर नूरी, शविंदर महल, राणा जंग बहादुर की देखरेख में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान फिल्मों से संबंधित पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस अवसर पर पदमश्री निर्मल ऋषि, पदमश्री प्राण सभरवाल, सरदार सोही को पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में दिए गए बहुमूल्य योगदान के लिए विशेष पुरस्कारों से नवाजा गया।
इसके इलावा पंजाबी संगीत जगत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने के लिए दिए गए बहुमूल्य योगदान के लिए गायक सरबजीत चीमा को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। पंजाबी संगीत जगत में अपने बहुमूल्य योगदान के लिए गायिका सुदेश कुमारी और बाल जगत के गायक कमलजीत नीलों को भी विशेष अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात इन कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित को बांध के रख दिया। इसके अतिरिक्त पंजाबी फिल्म उद्योग में मील पत्थर साबित हुई फिल्मों कैरी ऑन जट्टा 3,, मस्ताने, और मोड की टीमों को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इसके इलावा वातावरण के लिए डॉक्टर बलविंदर लखोंवाली, ओलंपियन अवनीत कौर सिद्धू, पत्रकार अजायब सिंह औजला को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन सतिंदर सती ने किया। इस अवसर पर संस्था के सरप्रस्त एवं प्रसिद्ध एक्टर गुरप्रीत घुग्गी ने कहा कि पंजाबी फिल्मों का सौ करोड़ी क्लब में शामिल होना पंजाबी मां बोली के लिए मान की बात है। उन्होंने कहा कि पंजाबी सिनेमा अब पूरी तरह से ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है।