रेवाड़ी 1 अप्रैल। हरियाणा में रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा कस्बा में 3 साल पहले हुए कंवर सिंह उर्फ पैकारी हत्याकांड में यूज हुई पिस्टल मुहैया कराने वाले वांछित बदमाश को सेक्टर-6 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी अरुण उर्फ वरुण उर्फ कर्ण के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, 22 मई 2021 की रात को कंवर सिंह उर्फ पैकारी की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइकों पर सवार होकर आए युवकों ने उस पर कुल 5 गोलियां दागी जिसमें 4 पैकारी को छाती और शरीर के विभिन्न हिस्सों में लगी थी। घटना के बाद परिजन तत्काल ही उसे शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सेक्टर-6 थाना में पैकारी के भाई रॉकी की शिकायत पर कुल 8 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। इस पूरे हत्याकांड को रैकी कर अंजाम दिया गया था।
7 आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस आरोपी खेमचंद, नवीन, विशाल उर्फ हरियाणा, प्रीतम उर्फ गुल्लू, अजय उर्फ इक्का, रवि उर्फ सुन्नु व योगेन्द्र उर्फ विष्णु को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस पूछताछ में आरोपी विशाल उर्फ हरियाणा ने बताया था कि वारदात में यूज की गई देसी पिस्टल व कारतूस वह सुल्तानपुरी दिल्ली निवासी अरुण उर्फ वरुण उर्फ कर्ण से खरीद कर लाया था। इसके बाद से ही पुलिस आरोपी अरुण की तलाश में लगी हुई थी।
—