NH-9 पर असंतुलित होकर पलटा ट्रक, दिल्ली-हिसार हाईवे पर लगा जाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रोहतक 1 अप्रैल। नेशनल हाईवे नंबर 9 पर सोमवार को एक ट्रक पलट किया। जिस कारण दिल्ली से हिसार होते हुए पाकिस्तान तक जाने वाले नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसका पता लगते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जाम की स्थिति को देखते हुए नेशनल हाईवे को वन-वे कर दिया गया। नेशनल हाईवे-9 पर गांव इस्माईला के पास रेलवे पुल पार करते समय एक ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि वह रेलवे ट्रैक पर नहीं गिरा। जो पुल पर लगी लोहे की जालियों (ग्रिल) से टकरा गया। जिस समय ट्रक पलटा वहां नीचे से रेलवे लाइन गुजर रही है और रेलवे की बिजली लाइन भी थी। अगर नीचे गिरता तो बढ़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे में ट्रक चालक भी बाल-बाल बच गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद रोड को खुलवाया।

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान