बाबा बालक नाथ जी के दर्शनों के लिए सातवां वार्षिक चाला रवाना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 1 April : सिद्ध योगी बाबा बालक नाथ जी के दर्शनों के लिए बाल सिंह नगर बस्ती जोधेवाल से सातवां वार्षिक चाला रवाना हुआ।रवाना से पूर्व पूरे मुहल्ले में झंडा फेरी शोभा यात्रा के रूप में निकाली गई उपरन्त बाबा बालक नाथ जी के जयकारों के साथ बस को रवाना किया गया।जानकारी देते हुए हिमेश गोयल ने बताया कि हर वर्ष सुनील कुमार गोयल परिवार की तरफ से यात्रा की सेवा की जाती आ रही है ओर सभी यात्रियों जे रहने ओर भंडारे की व्यवस्था की जाती है।सुनील गोयल ने कहा कि बाबा बालक नाथ सिद्ध स्थान पर हवन यज्ञ व संकीर्तन का आयोजन किया जाता है उपरन्त ढोल बाजों के साथ सभी यात्री बाबा बालक नाथ जी के दर्शन करते है व पवित्र स्थान पर नवाशहर के प्रसिद्व भजन गायक विक्की शाह अपने भजनो के माध्यम से हाजिरी लगाएंगे।उन्होंने कहा कि भक्तों को अपनी संस्कृति,इतिहात व धर्म से जोड़ने हेतु उनके द्वारा यह प्रयास सदैव जारी रहेगा।इस अवसर पर सुनील कुमार गोयल, हिमेश गोयल, ममता रानी,ओंकार गोयल,राज कुमार, पंकज कुमार, पलवी, सोनू बिर्दी, करण गर्ग, रवि आदि उपस्थित हुए।

*पंजाब बनेगा भीख मांगने से मुक्त राज्य; बच्चों की जगह स्कूल होंगे – फरीदकोट में 2 बच्चों को बचाया गया: डॉ. बलजीत कौर* *कहा, मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच के अनुरूप जीवनजोत प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को सड़कों से स्कूलों तक लाया जा रहा है* *लोगों से अपील- बच्चों को भीख न दें, 1098 पर सूचना दें: डॉ. बलजीत कौर*

*पंजाब बनेगा भीख मांगने से मुक्त राज्य; बच्चों की जगह स्कूल होंगे – फरीदकोट में 2 बच्चों को बचाया गया: डॉ. बलजीत कौर* *कहा, मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच के अनुरूप जीवनजोत प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को सड़कों से स्कूलों तक लाया जा रहा है* *लोगों से अपील- बच्चों को भीख न दें, 1098 पर सूचना दें: डॉ. बलजीत कौर*