पंजाबी-सिंगर जैजी बी को बर्थडे पर मिला महिला आयोग की तरफ से ‘नोटिस-गिफ्ट’

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

विवादित गीत ‘मड़क शकीनां दी’ गाना पड़ गया महंगा

गीतकार जीत कद्दोवालां भी महिला आयोग के लपेटे में

 

लुधियाना/यूटर्न/1 अप्रैल। अपने एक विवादित गीत गाकर फिलहाल सुर्खियों में चल रहे पंजाबी सिंगर जैजी बी को यह ‘पंगा’ बहुत महंगा पड़ गया। इसी मामले में पंजाब महिला आयोग ने उनके जन्मदिन पर ही उनको ‘नोटिस-गिफ्ट’ भेज दिया। लगे हाथों आयोग ने गीत को भी इस मामले में नोटिस थमाया है।

गौरतलब है कि जैजी-बी का बीते महीने ही गीत ‘मड़क शकीनां दी’ लॉन्च किया गया था। जिसे गीतकार जीत कद्दोंवाला ने लिखा है। गीतकार को भी इस गीत के लिए साथ ही नोटिस भेजा गया है। गीत में महिलाओं के बारे में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। इसमें महिलाओं की तुलना भेड़ के साथ की गई। बता दें कि जैजी के जन्मदिन पर यह कानूनी नोटिस सर्व किया गया। नोटिस में उन्हें एक सप्ताह के अंदर अपना पक्ष ई-मेल के जरिए भेजने को कहा गया है। जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी।

नोटिस में साफ लिखा है कि मड़क शकीनां दी गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे जैजी-बी की तरफ से गाया गया और उसके लेखक जीत कद्दोंवाला है। इसमें महिलाओं के लिए भेड़ शब्द का प्रयोग किया गया है। समाज में महिलाओं के लिए ये बहुत ही अपमानजनक शब्द है और इसके साथ समाज में अच्छा संदेश नहीं जाएगा। नोटिस में कहा गया है कि आयोग की चेयरपर्सन की तरफ से इस गीत पर कार्रवाई के लिए सुओ-मोटो लिया गया है।

——–

 

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित