लुधियाना 30 मार्च : आस एहसास एनजीओ ने टीओक प्रोजेक्ट की शुरुवात की है।जिसका महत्व है महिलाओं को ओर सशक्त बनाना इसकी शुरुआत लुधियाना से की है जिसमे कई अलग-अलग फील्ड की महिलाओं ने हिस्सा लिया।टीओक की फाउंडर रुचि बावा आई सभी महिलाओं का स्वागत किया।इसका आयोजन महाराजा प्लाजो दुगरी में किया गया। फियर्स फेम्प्रीन्यूर्स इवेंट के नाम से अयोजित किया गया। इसमें महिलाएं स्टाइलिश लुक में पहुंची।इसमें वूमेन एंपावरिंग,नेटवर्किंग और सेलिब्रेशन ऑफ वूमेंस एंटरप्रेन्योरशिप इन स्टाइल पर आइडिया शेयर किए गए। इस दौरान कई एक्टिविटीज भी करवाई गई। महिलाओं ने हिस्सा लिया और गिफ्ट्स जीते। स्नैक्स का भी मजा लिया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को एक मंच दिया गया जहां वे अपनी बात खुलकर रख सकें और एक दूसरे को प्रेरित कर सकें। यह सभी के लिए काफी अलग अनुभव रहा। हर किसी ने कहा कि इस तरह के मंच समय समय पर उपलब्ध करवाए जाने चाहिए। रुचि बावा ने कहा कि जो सर्विस प्रोवाइडर्स महिलाएं हैं, उनके लिए फील्ड में जो चैलेंज आते हैं उनको दूर करने की कोशिश भी की जाएगी, ताकि वे अपना काम बेहतरीन तरीके से कर सकें। इस बात की खुशी हैं कि इस कार्यक्रम में महिलाएं बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही है और पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में और भी महिलाएं साथ जुड़ेंगी। मेंबर गीतू सेठ ने कहा कि इस ग्रुप का मकसद सिर्फ गेट टुगेदर नहीं है, मकसद समाज के लिए कुछ योगदान करना है। एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए आगे बढ़ा जाएगा।