चैकिंग स्टाफ ने यात्री का ट्रेन में छूटे कीमती सामान को सुपुर्द कर दिया ईमानदारी का सबूत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रघुनंदन पराशर जैतो

—————

जैतो,28 मार्च : उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने वीरवार को कहा कि कल श्री आकिब अहमद डार तथा श्रीमती रोमाना रौफ सीनियर टी.टी.ई. (मुख्यालय श्रीनगर) द्वारा ट्रेन संख्या-04667 (संगलदान-बारामुल्ला डीएमयू स्पैशल) में टिकट चैकिंग के दौरान कीमती सामान के साथ एक लैपटॉप पाया गया। दोनों टी.टी.ई.द्वारा बैग की जाँच करने पर उन्हें इसके मालिक का मोबाइल नंबर मिल गया। उन्होंने सामान के मालिक से फ़ोन पर संपर्क किया तो पता चला कि यात्रा के दौरान भूलवश उसका सामान ट्रेन में छूट गया था। दोनों टी.टी.ई.ने आर.पी.एफ. की मौजूदगी में लैपटॉप के साथ कीमती सामान उसे सपुर्द कर दिया। यात्री ने भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया और रेलवे स्टाफ की ईमानदारी और काम के प्रति समर्पण की सराहना की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए दोनों सीनियर टी.टी.ई .श्री आकिब अहमद डार तथा श्रीमती रोमाना रौफ को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चैकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने गैस एजेंसियों के गोदामों पर अचानक छापेमारी की तौल-कांटों में विसंगतियों पर कड़ी नजर रखना विभाग के मानदंडों के अनुसार कड़ी कार्रवाई का निर्देश गैस उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: लाल चंद कटारूचक

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने गैस एजेंसियों के गोदामों पर अचानक छापेमारी की तौल-कांटों में विसंगतियों पर कड़ी नजर रखना विभाग के मानदंडों के अनुसार कड़ी कार्रवाई का निर्देश गैस उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: लाल चंद कटारूचक

आयुष्मान भारत योजना अस्पतालों बकाया भुगतान में तेजी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सभी चिंताओं का होगा समाधान स्वास्थ्य विभाग के एसीएस ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से की बैठक