Listen to this article
नई दिल्ली 26 मार्च : बुधवार को बीजेपी ने बुधवार लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी की. हलांकि इस सूची में बीजेपी ने दो उम्मीदवारों के नामों की ही घोषणा की लेकिन लिस्ट में महाराष्ट्र के अमरावती से अदाकारा नवनीत राणा और दक्षिण भारत के कर्नाटक की चित्रदुर्ग सीट से गोविंद करजोल को उम्मीदवार घोषित करना दिन भर चर्चा का विषय बना रहा। .
महाराष्ट्र के मुंबई में तीन जनवरी 1986 को जन्मीं नवनीत कौर राणा अदाकारा के रूप में कई तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिसके बाद साल 2019 में वह अमरावती से सांसद चुनी गई थीं. जबकि कर्नाटक के बीजापुर तालुक में 25 जनवरी 1951 को जन्मे गोविंद करजोल दक्षिण भारतीय राज्य के डिप्टी सीएम और कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. वह इसके अलावा मुधोल सीट से विधायक भी रह चुके हैं.