रघुनंदन पराशर जैतो
जैतो,27 मार्च : क्षेत्र की प्रसिद्ध समाज सेवी संस्था माहेश्वरी सभा बठिंडा ने माहेश्वरी महिला संगठन व माहेश्वरी युवा संगठन के साथ मिल कर होली वाले दिन होली मिलन समारोह का आयोजन वीर कॉलोनी स्तिथ वीर भवन में किया जिसमें बठिंडा, जैतो , भुच्चो , तलवंडी साबो सहित अन्य शहरों
व मंडियों से माहेश्वरी परिवारों ने हिस्सा लिया। दीप प्रजलवित करने के के बाद कार्यक्रम की शुरुआत रमेश लखोटिया द्वारा महेश वंदना गा कर की गई।
आज के कार्यक्रम में दो नए सदस्यों डाक्टर शुभम काबरा(ऐम्स) व् वंदना माहेश्वरी (गुरु काशी यूनिवर्सिटी ) का स्वागत किया गया। प्रीती डागा एवम टीम द्वारा प्रस्तुत की गई श्री कृष्ण बाल लीला की प्रस्तुति को सभी ने सराहा और भुच्चो व् बठिंडा से बच्चो द्वारा डांस पेश किये गए। युवा संगठन अध्यक्ष पुष्पक मंत्री अंकुर मिमानी एवम हिमेश डागा द्वारा फन गेम्स करवाई गयी। अंताक्षरी व तम्बोला भी आकर्षण का केंद्र रहे। मंच सचांलन बहुत ही सुंदर तरीके से गोविन्द डागा माहेश्वरी ने किया और समय समय पर माहेश्वरी महा सभा द्वारा संचालित ट्रस्टों की जानकारिया भी उपस्थित सदस्यों को दी एवम माहेश्वरी पत्रिका के सदस्य बनने का आह्वान किया। खान पान व्यवस्था सुरेश चांडक , परवीन मिमानी , सुशील मुंधड़ा व् राजिंदर लखोटिया द्वारा बढ़े ही सुचारू रूप से की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रादेशिक सचिव जगदीश मंत्री , अध्यक्ष के. के. मालपानी व सचिव सुप्रीम कोठारी ने सभी का धन्यवाद किया। माहेश्वरी सभा द्वारा होली मिलन समारोह की झलकियां।