शिव कौड़ा
फगवाड़ा 26 मार्च : होला महल्ला लंगर कमेटी (रजि.) फगवाड़ा की ओर से मेहटा-मेहली बाईपास रोड (नजदीक राधा स्वामी सत्संग घर) में देश-विदेश की संगत के सहयोग से श्री आनंदपुर साहिब जाने-आने वाली संगत की सेवा में लगाये 37वें वार्षिक लंगर के अंतिम दिन श्री सहज पाठ का भोग डाला गया। जिसके पश्चात कीर्तन श्रवण करवाया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी जिला कपूरथला के सचिव अशोक भाटिया, जिला वित्त सचिव हरिओम गुप्ता, ट्रेड विंग फगवाड़ा संयोजक गुरदीप सिंह तुली और केविन सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माथा टेका और आशीर्वाद लेते हुए कीर्तन श्रवण किया। उन्होंने लंगर समिति के प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहा कि होला महल्ला समृद्ध पंजाबी विरासत से जुड़ा त्योहार है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु फगवाड़ा बाईपास रोड के माध्यम से श्री आनंदपुर साहिब आते-जाते हैं। इसलिए हर साल दिन-रात चलने वाला यह लंगर संगत के लिए बहुत लाभदायक होता है। आयोजकों ने अशोक भाटिया व अन्यों को गुरु बख्शीश सिरोपे डालकर सम्मानित भी किया। समिति अध्यक्ष कुलवंत सिंह बिट्टू ने बताया कि दस दिनों तक चली लंगर सेवा के साथ-साथ श्री गुरु अमर दास सेवा सोसायटी की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया था। जिसमें जरूरतमंद मरीजों की जांच करके मुफ्त दवाएं दी गईं। छोटे बच्चों के लिए दूध और श्रद्धालुओं के लिए चाय की विशेष व्यवस्था की गई थी। उन्होंने हमेशा की तरह इस लंगर को सफल बनाने में योगदान देने के लिए सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार भी जताया।
तस्वीर सहित।