श्री महावर वैश्य सेवा संघ ने 52वां होली मिलन उत्सव धूमधाम से मनाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मुकेश घई

मंडी गोबिंदगढ़,26 मार्च: श्री महावर वैश्य सेवा संघ मंडी गोबिंदगढ़ द्वारा यू.के पैलेस में 52 वां होली मिलन उत्सव संघ के अध्यक्ष राकेश गुप्ता की अगुवाई में बड़े ही हर्ष एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया। जिसका शुभारंभ संघ के सभी संरक्षक व अध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। यह जानकारी देते अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि श्री महावर वैश्य सेवा संघ मंडी गोबिंदगढ़ ने 1968 में पहली बार लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ में होली मिलन समारोह मनाया था। तब से लेकर आज तक हर साल होली मिलन समारोह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में संघ परिवारों के नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके समारोह में हाजिर सभी महावर परिवारों का मन मोह लिया।

उन्होंने बताया कि उक्त के अलावा संघ द्वारा पढ़ाई, खेलों व अन्य क्षेत्रों में अहम स्थान हासिल करने वाले बच्चों को विशेष तौर पर रजत पद देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह की समाप्ती पर समाज के सभी परिवारों के लिए भोजन का भी प्रबंध किया गया। इस मौके उपाध्यक्ष फतेह चंद गुप्ता,राजीव मवाल,सचिव नरेन्द्र गुप्ता,सह-सचिव संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता,सह कोषाध्यक्ष महेश चन्द गुप्ता,पीआरओ ललित गुप्ता,पार्षद रश्मि गुप्ता,राम कृष्ण गुप्ता,मदन लाल गुप्ता,बृजमोहन गुप्ता,तुलसी राम गुप्ता,राकेश गुप्ता,बृजबिहारी गुप्ता,राहुल गुप्ता,पुनित महावर,सुभाष गुप्ता, विशाल गुप्ता,संतोष गुप्ता,भुपेश गुप्ता,पंकज गुप्ता,अनुज गुप्ता,सोनु गुप्ता,रजत गुप्ता,विमल महावर,विजय गुप्ता,संदीप गुप्ता, मोहन गुप्ता,महेन्द्र गुप्ता,विष्णु हमिदपुर,दिनेश गुप्ता,अनिल गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,महावीर गुप्ता, सुनील गुप्ता,दीपक गुप्ता,अशोक गुप्ता,हरिओम गुप्ता,रामगोपाल गुप्ता,दलीप गुप्ता,सरवेश डाटा आदि हाजिर थे।

 

कैप्शन :

होली मिलन समारोह का शुभारंभ करते श्री महावर वैश्य सेवा संघ के संरक्षक व अध्यक्ष दाए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते नन्हे मुन्ने बच्चे व शामिल महिलाएं

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित