सुबह गोल्डन टेंपल से निकला नगर कीर्तन,सांय खेली जायेगी इत्र की होली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

(कुलवंत सिंह)

पंजाब  26 मार्च : पंजाब में धार्मिक रीित रिवाज के साथ होल्ला मोहल्ला मनाने का पर्व है। इस दिन की महानता धार्मिक तो है ही,वहीं सारी बुराईयों के अंत की भी मान्यता है। होली के साथ ही पंजाब में होला मोहल्ला उत्सव शुरू हो गया। अमृतसर में गोल्डन टेंपल से मंगलवार को सुबह अकाल तखत पर अरदास के बाद पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन की शुरूआत हुई। इस नगर कीर्तन में गतका पार्टियों ने अपने जौहर दिखाए। गोल्डन टेंपल से शुरू हुआ नगर कीर्तन गुरु रामदास निवास, परागदास चौक, बाबा साहिब चौक, करोड़ी चौक, रामसर रोड, चाटीविंड चौक, तरनतारन रोड, कर्म सिंह मार्ग, घी मंडी चौक से जलियांवाला बाग होते हुए वापस अकाल तखत पर पहुंचेगा। नगर कीर्तन के बाद शाम को गोल्डन टेंपल परिसर में संगत इत्र से होली खेलेंगे। होला महल्ला पर पंजाब के कोने-कोने से लाखों लोग गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचते हैं। इस बार लॉन्ग वीकएंड के कारण श्रद्धालुओं की संखया ज्यादा है।

 

 

———-

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों की रोकथाम के लिए सरकारी मशीनरी पूरी तरह सक्रिय – मलेरिया और अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग मशीनें तैनात की गईं रूपनगर के बाढ़ प्रभावित 50% क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी का काम पूरा: हरजोत बैंस – डॉ. बलबीर सिंह और डॉ. बलजीत कौर ने बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की – लालजीत सिंह भुल्लर ने पट्टी में बांटी राहत सामग्री – लाल चंद ने भोआ विधानसभा क्षेत्र के गांवों में आवश्यक सामग्री वितरित की – बरिंदर कुमार गोयल ने मकरौर साहिब और मूनक के पास टोहाना पुल पर घग्गर की स्थिति की समीक्षा की – विधायकों द्वारा फाजिल्का और मोहाली जिलों में भी राहत सामग्री वितरित की गई