Ludhiana 26 March : बीजेपी आलाकमान ने आज सस्पेंस खत्म करते हुए पंजाब में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. पंजाब बीजेपी अध्यक्ष ने आज पूर्ण विराम लेते हुए ऐलान किया कि अकालियों के साथ कोई गठबंधन नहीं है और बीजेपी अपने बल पर चुनाव लड़ेगी. इस फैसले से बीजेपी कार्यकर्ताओं और पंजाबियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. पंजाबियों ने कांग्रेस, अकाली और आप जैसी सभी पार्टियों को आजमाया है। किसी भी राजनीतिक दल ने पंजाब की भलाई के लिए काम नहीं किया। श्री लधर ने पंजाबियों से केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। अब पंजाबियों को यह तय करना है कि उन्हें मोदी जी के हाथों को मजबूत करना है और पंजाब का विकास करना है या आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नापाक भारतीय गठबंधन को वोट देकर पंजाब विरोधी ताकतों को मजबूत करना है। फ़ैसलायह पंजाबियत के हाथ में है।’