AAP के प्रदर्शन को दिल्ली पुलिस से इजाजत नहीं
नई दिल्ली 26 मार्च : मंगलवार सुबह से ही पीएम के आवास के आसपास और बाहर सुरक्षाबल बढ़ा दिए गए हैं. जिसका कारण आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा मंगलवार (26 मार्च, 2024) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन करने का एलान रहा आप पार्टी ने प्लान बनाया है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का आज 11 बजे घेराव करेगी.
उधर दिल्ली पुलिस ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि पीएम के आवास के आसपास धारा 144 भी लगा दी गई है. ऐसे में किसी को यहां विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं होगी. वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक ऑफिसर ने कहा कि AAP के विरोध प्रदर्शन से नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के पास वाले एरिया पर असर होगा.
गौरतलब है की केजरीवाल सरकार में मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने ऐलान किया था कि पीएम के आवास का घेराव करेंगे. इसके अलावा पूरे देश में भी आम आदमी पार्टी (AAP) के वर्कर विरोध प्रदर्शन करेगें.