कंपनी रीस्ट्रक्चर में जुटी पेटीएम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नई दिल्ली 24 मार्च : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के प्रतिबंध से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) काफी बुरे दौर से गुजर रहा है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 15 मार्च से लागू हुए बैन के चलते कंपनी को बड़े स्तर पर कारोबारी नुकसान झेलना पड़ा है. संकट की इस घडी में कारोबार जगत में पेटीएम में छंटनी (Paytm Layoffs) की चर्चाएं बानी हुई हैं। पेटीएम के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट प्रवीण शर्मा (Praveen Sharma) ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया था.चर्चा है की कंपनी में 30 से 50 फीसदी तक छंटनी हो सकती है. मगर, पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने छंटनी की किसी भी योजना से इंकार किया है.

उधर एक्सचेंज फाइलिंग अनुसार कंपनी को रीस्ट्रक्चर किया जा रहा है पेटीएम अपने वर्कफोर्स में स्थिरता चाहती है हम डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में लोगों को बेहतरीन सेवाएं देते रहेंगे.

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित