लुधियाना 24 मार्च। शनिवार की रात सर्किट हाउस के बाहर श्री आनंदपुर साहिब बाइक पर जा रहे युवक के साथ मशहूर होजरी कारोबारी का विवाद हो गया। कारोबारी पर बुलेट सवार युवक ने आरोप लगाया कि कार से उसने 2 से 3 बार कट मारा। उसने जब विरोध किया तो उसे खालिस्तानी कहकर कार में बैठे व्यक्ति ने उस पर पिस्टल तान दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो कार चालक से 30 लाख 33 हजार 400 रुपए मिले है। इस मामले को इनकम टैक्स के संज्ञान में ला दिया है। जानकारी देते हुए बीआरएस नगर निवासी बाइक सवार करण ने कहा कि कार सवार व्यक्ति ने उसे 2 से 3 कट मारे, जिससे उसका एक्सीडेंट होते होते बच गया। इस कारण उसने कार सवार व्यक्ति को रोकने की कोशिश की, जिस कारण कार सवार ने उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। करण के मुताबिक कार चालक ने खुद को एक बड़ी होजरी की कंपनी का मालिक बताया। उसने उसे गुस्से में खालिस्तानी कहकर उस पर दो बार कन तान दी।
होला मोहल्ला के चलते श्री आनंदपुर साहिब जा रहे थे
करण ने कहा कि वह होला मोहल्ला पर माथा टेकने के लिए श्री आनंदपुर साहिब जा रहा था। आरोपी कार सवार चुनाव आचार संहिता में भी पिस्टल लेकर घूम रहा है। उसके पास मौके पर पिस्टल का लाइसेंस भी नहीं था। करण ने कहा कि उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर थाना डिवीजन नंबर 5 और थाना पीएयू की पुलिस पहुंची।
कार सवार से हथियार व कैश हुआ बरामद
घटना स्थल पर बड़ी संख्या में युवक एकत्र हो गए। पुलिस खिलाफ युवकों ने नारेबाजी भी की। आखिरकार पुलिस ने होजरी कारोबारी का पिस्टल कब्जे में ले लिया। उसे तुरंत पुलिस चौकी किचलु नगर ले जाया गया। घटना स्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने कहा कि करण ने उन्हें बताया कि कार सवार व्यक्ति के पास पिस्टल है। हथियार को कब्जे में ले लिया है। पिस्टल लाइसेंसी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। कार चालक से 30 लाख 33 हजार 400 रुपए मिले है। इनकम टैक्स मामले की जांच कर रहा है। कार चालक का नाम हर्ष अरोड़ा है। जालंधर बाइपास नजदीक उसका होजरी का कारोबार है।
—